संभाग में लगभग साढ़े तीन हजार दावे प्राप्त
ग्वालियर 31 मई 08 । अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 का ग्वालियर संभाग में क्रियान्वयन समयबध्द कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है । संभाग में वनवासियों से अभी तक 30 हजार 490 दावे प्राप्त हो चुके हैं । संभाग में सर्वाधिक दावे 17 हजार 638 गुना जिले में जमा किये गये हैं ।
आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त श्री के.डी. त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर जिले में एक हजार 602 दावे, शिवपुरी जिले में 10 हजार 982, अशोकनगर जिले में 219 और दतिया जिले में 49 दावे वनवासियों से प्राप्त हुये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें