नगर निगम का 2 करोड़ 78 लाख 98 हजार 108 रू. विद्युत विभाग पर बकाया
ग्वालियर दिनांक 02 जून 2008: विद्युत विभाग से नगर निगम को 2 करोड़ 78 लाख 98 हजार 108 रू. लेना बकाया है । उनके द्वारा समाचारपत्रों में 11 करोड़ निगम पर बकायादारी का समाचार छपवाकर भ्रमपूर्ण स्थिति पैदा की गई है । उक्त आशय की जानकारी जनसम्पर्क नगर निगम द्वारा प्रेस को दी गई । जनसम्पर्क द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा दिनांक 01.04.2006 को जारी नगर निगमों की बकाया धनराशि की सूची अनुसार नगर निगम ग्वालियर पर रू. 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार की राशि बकाया थी । वर्ष 2006-07, 2007-08 के चालू माहों में रू. 20,40,12,951/- के देयक नगर निगम में प्राप्त हुये थे । इस प्रकार नगर निगम ग्वालियर पर कुल बकाया राशि 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार तथा 20 करोड़ 40 लाख 12 हजार 951 रू. कुल 23 करोड़ 63 लाख 16 हजार 951 के विरूद्व नगर निगम ग्वालियर द्वारा अप्रैल 2006 से मार्च 2008 तक रू. 9 करोड़ 68 लाख 23 हजार 95 रू. नगद तथा रू. 10 करोड़ 08 लाख, 24 हजार का भुगतान विद्युत मण्डल को शासन स्तर से निगम को प्राप्त होने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति से जमा किया गया तथा रू. 6 करोड़ 65 लाख 67 हजार 964 निगम स्तर से विद्युत मण्डल के समायोजित किये गये हैं । इस प्रकार कुल रू. 26 करोड़ 42 लाख 15 हजार 059 की राशि म0प्र0 विद्युत मण्डल के खातों में दी जा चुकी है। जिसके अनुसार विद्युत मण्डल नगर निगम को रू. 2 करोड़ 78 लाख 98 हजार 104 रू. लेना शेष निकलता है।
लेखाधिकारी नगर निगम ग्वालियर द्वारा जनसम्पर्क कार्यालय को दी गई जानकारी में बताया गया कि निगम की उक्त लेनदारी के विषय में म0प्र0 विद्युत मण्डल तथा म0प्र0 विद्युत वितरण मण्डल को समय-समय पर अनेक बार पत्र लिखे गये किन्तु विद्युत मण्डल द्वारा उक्त राशि आज पर्यन्त नगर निगम ग्वालियर में जमा नहीं कराई गई । लेखाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि जहां तक सरचार्ज का प्रश्न है तो निगम को देयक चुंगी क्षतिपूर्ति राशि में से देय तिथि के पूर्व ही सम्पूर्ण राशि संचालनालय/शासन स्तर से काट ली जाती है। उसके बावजूद भी विद्युत मण्डल तथा विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा सरचार्ज अंकित कर देयकों पर राशि भारित की जा रही है जिसका निगम द्वारा भुगतान नियमानुकूल न होने से नहीं किया जा रहा है ।
वर्ष 2006-07 संचालनालय के पत्र क्र. 693 दिनांक 24.03.2006 द्वारा एक करोड़ चवालीस लाख पैतालीस हजार एवं सम्पत्तिकर पेटे साठ लाख छयालीस हजार कुल एक करोड़ 60 लाख 91 हजार तथा वर्ष 07-08 में 2 करोड़ 96 लाख 24 हजार पत्र क्रमांक 2674 एवं 26003 दिनांक 03.04.2007 द्वारा तथा लीजरेन्ट पेटे 1 करोड़ 80 लाख 95 हजार 8 सौ चौअन एवं 27 लाख 57 हजार एक सौ साठ कुल 6 करोड़ 65 लाख 67 हजार 9 सौ चौसठ रू. निगम पेटे दिये गये हैं इस प्रकार निगम द्वारा नगद रू. 9 करोड़ 68 लाख 23 हजार 095 रू. चुंगी क्षतिपूर्ति से काटी गई राशि 10 करोड़ 8 लाख 24 हजार एवं समायोजित राशि रू. 6 करोड़ 65 लाख 67 हजार 964 कुल 26 करोड़ 42 लाख 15 हजार 059 रू. विद्युत मण्डल को उनकी मांग 23 करोड़ 63 लाख 16 हजार 951 रू. के विरूद्व दी गई है। इस प्रकार नगर निगम को 2 करोड़ 78 लाख 98 हजार 108 रू. लेना शेष निकलते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें