मंगलवार, 3 जून 2008

मुड़िया पहाड़ टंकी से बिना टिल्लूपम्प के नागरिकों को मिला पर्याप्त पानी

मुड़िया पहाड़ टंकी से बिना टिल्लूपम्प के नागरिकों को मिला पर्याप्त पानी

ग्वालियर दिनांक 02 जून 2008: मुड़िया पहाड़ टंकी से 16 फीट पानी भरकर नागरिकों को सप्लाई किया गया । सप्लाई के दौरान पी.एच.ई. के अमले ने पाया कि अधिकांश घरों में नागरिकों को बिना टिल्लूपम्प के तेज रफ्तार का पानी मिला ।

       पी.एच.ई. अमले द्वारा प्रात: 8.00 बजे से इस क्षेत्र में सप्लाई की जाकर जल वितरण की जांच की गई । जिन क्षेत्रों में आज पहली बार पानी पहुंचा वहां पानी के साथ मिट्टी आने की शिकायतें पाई गई। उन शिकायतों का पी.एच.ई. अधिकारियों द्वारा निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

      मुड़िया पहाड़ क्षेत्र के नागरिकों को भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिये पूर्व वरिष्ठ पार्षद राजेश्वर राव ने महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को धन्यवाद दिया है। आज के भ्रमण के दौरान प्रभारी कार्यपालनंयत्री एस.एल. बाथम, एस.पी. श्रीवास्तव सहायक लश्कर पूर्व क्षेत्र क्र. 2, ए.के. गुप्ता, सब-इंजीनियर वार्ड क्र. 39, पूर्व वरिष्ठ पार्षद राजेश्वर राव श्रीवास्तव, जुगलकिशोर शर्मा, दिनेश कौशिक, मोहन छोटे आदि उपस्थित रहे।

आमखो टंकी का 22 फीट भरना तथा मुड़िया पहाड़ की टंकी से विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में सप्लाई होना नगर निगम की बड़ी उपलब्धि है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: