शनिवार, 14 जून 2008

सैनिकों की भर्ती रैली 26 जून से ग्वालियर में भर्ती में 12 जिलों के बेरोजगार उम्मीदवार भाग लेंगें

सैनिकों की भर्ती रैली 26 जून से ग्वालियर में भर्ती में 12 जिलों के बेरोजगार उम्मीदवार भाग लेंगें

ग्वालियर 13 जून 08 । भारतीय थल सेना में सैनिकों की भर्ती रैली 26 जून को ट्रिकी रोड ग्राउंड के पास हुरावली मोहनपुर मुरार छावनी पर होगी ।  2 जुलाई तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रदेश के 12 जिलों के शिक्षित बेरोजगार उम्मीदवार भाग लेंगें ।

       आर्मी भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को ग्वालियर जिले के उम्मीदवारों की भर्ती रैली होगी । इसके पूर्व 26 जून को पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, 27 जून को भिंड जिले के उम्मीदवारों की भर्ती होगी । इसी प्रकार 29 जून को दतिया, गुना और शिवपुरी, 30 जून को मुरैना, 1 जुलाई को श्योपुर, अशोकनगर और छतरपुर तथा 2 जुलाई को सभी जिलों के चयनित उम्मीदवार ट्रेड्समैन की भर्ती रैली आयोजित होगी ।

       सैनिक सामान्य पदों के लिये 10 वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये । प्रत्येक विषय में 32 प्रतिशत अंक प्राप्त हो या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो । इस पद के लिये उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच , कद 168 सेमी, वजन 50 किलोग्राम और सीना 77/82 सेंमी होना चाहिये । सैनिक तकनीक पद के लिये कक्षा 12 वीं अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये या तीन वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस जो मान्यता प्राप्त पोलीटेक्नीक संस्था से उत्तीर्ण हो । आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच कद 167 सेमी, वजन 50 किलोग्राम सीना 77/82 सेमी होना चाहिये । इसी प्रकार सैनिक लिपिक पद के लिये 12 वी कक्षा कला, वाणिज्य, विज्ञान के साथ 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिये । उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो, वजन 50 किग्रा, कद 162 सेमी, सीना 77/82 होना चाहिये । सैनिक सामान्य पद के लिये कक्षा 5 व कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिये । इस पद के लिये उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच, कद 168 सेमी, वजन 50 किलो और सीना 77/82 सेमी होना चाहिये । सैनिक नर्सिंग असिस्टैंट के लिये कक्ष 12 वीं बायलॉजी कैमिस्ट्री और फिजिक्स विषयों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये । सैनिक ट्रेड्समैन के लिये कक्षा 5 और कक्ष 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिये । दोनो पदों के लिये उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिये । सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट के लिये कद 167 सेमी और सैनिक ट्रेडसमैन के लिये कद 168 सेमी होना चाहिये । दोनों पदों के लिये उम्मीदवार का वजन 50 किलोग्राम और सीना 77/82 सेमी होना चाहिये ।

       भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार अपनी जोखिम पर हिस्सा लेंगें । प्रक्रिया के दौरान कोई चोट इत्यादि लगने पर सेना की कोई जवाबदारी नहीं होगी । भर्ती के दौरान मोबाइल फोन लाना मना रहेगा । भर्ती संबंधी अधिकतम जानकारी आर्मी भर्ती कार्यालय पी-7 गरम रोड, मुरार ग्वालियर  से प्राप्त की जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: