महिला व बाल विकास और जलसंसाधन मंत्री की मौजूदगी में दो दिवसीय लोक कल्याण शिविर शुरू
पहले दिन 396 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, निराकरण की रूपरेखा तैयार
ग्वालियर 13 जून 08 । दो दिवसीय वृहद् जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर आज से यहां जीवाजी चौक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी के प्रांगण में शुरू हुआ । महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम महदेले और जल संसाधन व उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । मंत्री द्वय ने इस दौरान जनसामान्य से एक-एक कर आवेदन प्राप्त किये और उनसे रूबरू होकर कठिनाइयाँ व समस्यायें भी सुनीं । मंत्रीद्वय ने विभागीय अधिकारियों को आवेदन पत्र सौंपकर हिदायत दी कि इनका निराकरण शिविर के दौरान ही करें । उन्होंने साफतौर पर कहा कि निराकरण कागजी नहीं अपितु वास्तविक हो । शिविर के पहले दिन कुल 396 आवेदन पत्र प्राप्त हुये । जिनमें से 272 आवेदन पत्र मांग और 124 शिकायतों से संबंधित थे । इनमें से अधिकांश आवेदन पत्रों के निराकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है । ज्ञात हो कि दो दिवसीय लोक कल्याण शिविर में तयशुदा कार्यक्रम के तहत पहले दिन आवेदन पत्र प्राप्त किये जाते हैं और दूसरे दिन प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाता है। शिविर में आवेदन पत्र प्राप्त करने और जनसमस्याओं के निराकरण के लिये विभिन्न विभागों के करीबन 40 काउण्टर बनाये गये हैं ।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा व अपर जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के संभाग, जिला व खंडस्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे । शिविर का संचालन श्री डी सी जैन मासूम ने किया ।
लोगों को साथ लेकर विभागीय काउण्टर पर पहुँचे मंत्री
लोक कल्याण शिविर में अपनी समस्या के समाधान की उम्मीद लेकर आये किसी भी आवेदक को जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने निराश नहीं किया । श्री मिश्रा ने बहुत से लोगों की समस्याओं का निराकरण मंच पर साथ बैठे जिला कलेक्टर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से कराया तो वहीं कई आवेदन कर्ताओं को साथ लेकर संबंधित विभाग के काउण्टर पर भी गये । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से समझाया और आवेदनकर्ता की मौजूदगी में स्पष्ट हिदायत भी दी कि समस्या का निराकरण कल तक हो जाना चाहिये । मसलन चिटनिस की गोठ निवासी श्रीमती शोभना वैद्य की पानी संबंधी समस्या का समाधान जल संसाधन मंत्री ने नगर निगम के काउण्टर पर पहुंच कर कराया । उन्होंने निर्देश दिये कि उनके मोहल्ले में फिलहाल परिवहन से पानी पहुंचायें और जल्द से जल्द पेयजल की स्थायी व्यवस्था भी कर दें । इसी प्रकार लक्ष्मीगंज अमानपुरा निवासी श्रीमती शीलादेवी के बिजली बिल की समस्या का समाधान कराने के लिये जल संसाधन मंत्री ऊर्जा विभाग के काउण्टर पर पहुंचे। श्री मिश्रा ने ग्राम गिरवाई के अग्निपीड़ित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की और सहायता दिलाने के निर्देश कलेक्टर को दिये । पीड़ित परिवारों को चार-चार हजार रूपये की राहत पूर्व में ही जिला प्रशासन द्वारा दी जा चुकी है । जनपद पंचायत डबरा के ग्राम जौरासी के आवेदक को इंदिरा आवास मंजूर करने के निर्देश भी उन्होंने दिये । जलसंसाधन मंत्री ने विक्टोरिया मार्केट क्षेत्र में साफ-सफाई न कराने की शिकायत पर नगर निगम के अधिकारियों के प्रति और आनदं नगर कालोनी में कचरा न हटाने की शिकायत पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यहां आगे से नियमित सफाई हो अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।
पौधे भी रौपे
जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी के प्रांगण में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभन्न प्रजातियों के पौधे रोपे । उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों का भी आह्वान किया किया कि वे अपने अपने गांव जाकर वृहद स्तर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में सहभागी बनें ।
प्राप्त आवेदन पत्रों का ब्यौरा
दो दिवसीय लोक कल्याण शिविर के पहले दिन कुल 396 आवेदन प्राप्त हुये। जिनमें नगर जल प्रदाय से संबंधित 55, राजस्व विभाग के 47, नगर निगम जनकार्य के 41, विद्युत के 27, नगर निगम के अन्य कार्यों से संबंधित 112, ग्रामीण पेयजल के 19, शिक्षा विभाग के 14 , पुलिस के 8, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के 6, जनपद पंचायत मुरार के 5, डबरा के 8, घाटीगांव व भितरवार के दो-दो, श्रम, बांध सुरक्षा,पशु चिकित्सा व मत्स्योद्योग विभाग के दो-दो, खाद्य के 7, पंचायत व सामाजिक न्याय के 3, महिला एवं बाल विकास के 6, लोक निर्माण के 8, एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 9 आवेदन पत्र शामिल हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें