बुधवार, 11 जून 2008

स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से 260 नि:शक्तजनों को मिले प्रमाण पत्र

स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से 260 नि:शक्तजनों को मिले प्रमाण पत्र

ग्वालियर 10 जून 08 । राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले में भी नि:शक्तजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं । अभी तक इन शिविरों के माध्यम से नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर  260 नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय मुरार में 99, ग्वालियर में 55, बरई में 27 और डबरा में आयोजित शिविरों के माध्यम 79 नि:शक्तजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये हैं ।

       स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की कड़ी में 12 जून एवं 13 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार एवं हस्तिनापुर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: