संभाग में 27 हजार 300 से अधिक बटवारा, नामांतरण एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण
ग्वालियर 7 जून 08 । ग्वालियर संभाग में अप्रैल माह 2008 के अंत तक विवादित, अविवादित नामांतरण एवं बटवारा के 27 हजार 899 दर्ज प्रकरणों में से 25 हजार 793 प्रकरण और 1540 सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया गया । निराकृत किये गये प्रकरणों में विवादित नामांतरण के 1891 प्रकरण अविवादत के 20 हजार 510 प्रकरणों का निराकरण किया गया । संभाग में विवादित बटवारा के 1092 प्रकरण और अविवादित बटवारा के 2300 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है । संभाग में इन प्रकरणों के अलावा 1540 सीमांकन के प्रकरणों का भी निराकण किया गया ।
संभाग के ग्वालियर जिले में अविवादित नामातंरण के दर्ज 4 हजार 312 प्रकरणों में से 4 हजार 102 प्रकरणों का निराकरण, विवादित नामातंरण के दर्ज 865 प्रकरणों में से 512 प्रकरण, अविवादित बटवारा के दर्ज 271 प्रकरणों में से 254 प्रकरणों, विवादित बटवारा के दर्ज 298 प्रकरणों में से 162 प्रकरणों का निराकरण किया गया । जिले में आलोच्य अवधि के दौरान सीमांकन के दर्ज 526 प्रकरणों में से 410 प्रकरणों का निराकरण किया गया । शिवपुरी जिले में अविवादित नामांतरण के दर्ज 9 हजार 678 प्रकरणों में से सभी प्रकरणों का निराकरण किया गया । विवादित नामांतरण के दर्ज 687 प्रकरणों में से 629 प्रकरणों का निराकरण एवं अविवादित बटवारे के दर्ज 886 प्रकरणों में सभी प्रकरणों का निराकरण किया गया । विवादित बटवारे के दर्ज 446 प्रकरणों में से 415 प्रकरणों का जबकि सीमांकन के दर्ज 629 प्रकरणों में से 618 प्रकरणों का निराकरण किया गया । गुना जिले में अविवादित नामांतरण के दर्ज 5 हजार 655 प्रकरणों में से 5 हजार 574 प्रकरण, विवादित नामांतरण के दर्ज 675 प्रकरणों में से 449 प्रकरण, अविवादित बटवारे के दर्ज 552 प्रकरण में से 540 प्रकरणों, विवादित बटवारे के दर्ज 446 प्रकरणों में से 308 प्रकरण और सीमांकन के दर्ज 362 प्रकरणों में से 341 प्रकरणों का निराकरण किया गया । दतिया जिले में 362 दर्ज अविवादित नामांतरण के प्रकरणों में से 226 प्रकरण, विवादित नामांतरण के दर्ज 155 प्रकरणों में से 25 प्रकरण, अविवादित बटवारे के दर्ज 43 प्रकरणों में से 20 प्रकरण तथा विवादित बटवारे के दर्ज 164 प्रकरणों में से 33 प्रकरण और सीमांकन के दर्ज 55 प्रकरणों में से 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।
संभाग के अशोकनगर जिले में अविवादित नामांतरण के दर्ज सभी 930 प्रकरण, विवादित नामांतरण के दर्ज 546 प्रकरणों में से 276 प्रकरण, अविवादित बटवारा के दर्ज सभी 600 प्रकरण, विवादित बटवारा के दर्ज 328 प्रकरणों में से 174 प्रकरण और सीमांकन के दर्ज 273 प्रकरणों में से 149 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें