उन्नत कृषि तकनीक समझकर अभीभूत हैं दूर दराज से आये किसान पांच दिवसीय कृषि विज्ञान मेला जारी
ग्वालियर 7 जून 08 । कृषि विज्ञान मेले में जिले के दूर दराज अंचल से आये किसान खेती किसानी की उन्नत विधियों को जानकर अभीभूत हैं । किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को समझकर वे सरकार के प्रति खुलेमन से खुशी भी जाहिर कर रहे हैं । गुरूवार से शुरू हुआ पांच दिवसीय कृषि विज्ञान मेला यहां कलामंदिर रंगमंच प्रागंण में जारी है । मेले के तीसरे दिन जिले की जनपद पंचायत डबरा के विभिन्न ग्रामोेंं से आये किसानों ने उन्नत कृषि तकनीक व किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की पहल पर हर जिले में कृषि मेले आयोजित किये जा रहे हैं ।
कृषि विज्ञान मेले में जनपद पंचायत डबरा के ग्राम सिरसा से आये किसान श्री हरनाम सिंह का कहना था कि अब हमें बैंक वाले बहला नहीं सकेंगे । उनका कहना था कि मुझे अब तक कृषि ऋणों के बारे में सरकार द्वारा दी जा रही छूट की जानकारी नहीं थी, जिससे हम कृषि ऋण लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे । ग्राम अकबई के किसान सर्वश्री भगवती शर्मा, हरी शंकर, महेन्द्र सिंह व महेश कुमार शर्मा आदि का कहना था कि कृषि विज्ञान मेले के माध्यम से हमें उन्नत बीज, खाद, आधुनिक कृषि उपकरणों की जानकारी मिल गई है, जिससे हम भी उन्नत खेती कर सकेंगे । ग्राम अजयगढ़ से आये किसान सुरेन्द्र सिंह का कहना था कि हमें बीजोपचार की बात बहुत पसंद आई । कृषि विशेषज्ञों ने उन्हें बताया है कि जिस प्रकार पोलियो ड्रॉप से बच्चों को सुरक्षा कवच मिल जाता है । उसी प्रकार बीजोपचार से बीज सुरक्षित होता है और खूब अंकुरण होता है । डबरा क्षेत्र के ग्राम मगरोरा के किसान इंद्र प्रकाश की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था । वे कह रहे थे कि यहां से जाकर वह सिंचाई के लिये डीजल पम्प खरीदेंगे । आर्थिक तंगी की वजह से वे अब तक पम्प नहीं खरीद पाये थे । कृषि विज्ञान मेले से उन्हें जब यह जानकारी मिली कि सरकार सिंचाई पम्प के लिये लघु व सीमांत कृषकों को अनुदान देती है ता वह खुशी से झूम उठे । ग्राम सालवई के किसान महेन्द्र सिंह प्रदर्शनी सेक्टर को देखकर अभीभूत थे ।
किसान मेले के तीसरे दिन कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के कृषि विज्ञानी श्री राजसिंह कुशवाह ने खरीफ फसलों की जातियां, बोने का समय व तरीका, क्षेत्र चयन आदि के बारे में बताया । प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि श्री जे.एस. यादव ने किसान कल्याण योजनायें व धान की मेडागास्कर किस्म, उप संचालक उद्यानिकी श्री महावीर सिंह तोमर ने सब्जी व फूल की खेती व बागवानी की तकनीक पर प्रकाश डाला । सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी श्री एस.पी.एस. राजपूत ने मिट्टी परीक्षण के लिये नमूने लेने की विधि और मिट्टी परीक्षण से लाभ तथा कृषि यंत्री श्री श्याम सिंह ने आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें