वार्ड क्र. 29 में 17 हैण्डपम्प स्वीकृत
वार्ड क्र. 29 में पार्षद श्रीमती गंगा देवी रामकुमार पाल की मांग पर आज समीक्षा बैठक में 17 हैण्डपम्प स्वीकृत किये गये हैं। उक्त वार्ड में लगभग 24 ग्राम समाहित होकर पेयजल हेतु पाईप लाईन नहीं होने से तथा वार्ड की सीमा बहुत बड़ी होने से उक्त विशिष्ट व्यवस्था की गई हैं। वार्ड 29 की पार्षद गंगादेवी रामकुमार पाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में 42 हैण्डपम्प सूख चुके हैं, महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कराये जाने वाले 17 हैण्डपम्पों से 12 हैण्डपम्प डी.टी.एच. मशीन से तथा 5 हैण्डपम्प कैलिक्स मशीन से कराये जावें।
वार्ड क्र. 16 में नाथूराम गौड़ द्वारा मांग की गई कि उनके क्षेत्र में बोर में अभी तक मोटर नहीं डाली गई, न ही पाईप लाईन का जुड़ाव किया गया जबकि उनके क्षेत्र में बोर सफल हो गया, निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि तीन दिवस के अंदर उक्त कार्य पूर्ण कर एक टंकी भी उनके वार्ड में रखवाई जाये। ग्वालियर क्षेत्र के उपयंत्री एम.एल. शर्मा द्वारा वार्ड क्र. 16 एवं 18 में लाईनों के जुड़ाव, छोटी-छोटी मरम्मत नहीं किये जाने की पार्षदों की शिकायतों पर निगमायुक्त द्वारा अधीक्षणयंत्री जलकार्य को निर्देश दिये गये कि एम.एल. शर्मा को एक लाख रू. अग्रिम देकर वार्ड 16 एवं 18 के छोटे-छोटे अपूर्ण कार्य तत्काल पूर्ण करावें ।
वार्ड क्र. 24 के पार्षद विशाल सिंह गुर्जर द्वारा एम.आई.टी.एस. कॉलेज से मेला रोड पर ठाटीपुर से जोड़ने वाली सड़क पर एक किलोमीटर क्षेत्र में रोड बनाये जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस रोड के बन जाने से रेसकोर्स रोड पर टे्रफिक का दबाव कम होगा। निगमायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सहायकयंत्री से जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने बताया कि इस एक कि0मी0 रोड बनने पर 18 लाख रू. व्यय होना प्रस्तावित है लेकिन यह रोड गोला के मंदिर से ठाटीपुर को सीधे जोड़ेगी, मुरार क्षेत्र के विभिन्न पार्षदों की मांग पर इस रोड को बनाये जाने की सैध्दांतिक सहमति बैठक में दी गई।
वार्ड क्र. 24 के पार्षद विशाल सिंह गुर्जर द्वारा जानकारी दी गई कि उनके यहां तीन बोर करायें गये जिनमें से दो बोर सफल हुये हैं, उनके द्वारा हनुमान नगर में 48 मीटर की पाईप डालने की मांग की गई, निगमायुक्त द्वारा पाईप लाईन डालने के निर्देश दिये गये। वार्ड क्र. 24 में दो हैण्डपम्प लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैंक कॉलोनी में पाईप लाईन डालने के लिये ए.पी.एस. भदौरिया को निर्देश दिये गये।
निगमायुक्त द्वारा पार्षदों की इस शिकायत पर कि पी.एच.ई. के तथा नगर निगम के सहायकयंत्री उन्हें आसानी से उपलब्ध नहीं होते, निगमायुक्त ने चारों क्षेत्रीय उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे 15 दिन में सहायकयंत्रियों के साथ अपने क्षेत्रों की पार्षदों को एक बार समय फिक्स कर बैठक का आयोजन करें तथा इस बैठक की जानकारी स्थानीय अखबारों में भी भेजे ताकि आम नागरिक जो इन अधिकारियों से संबंधित शिकायतें लेकर आना चाहे वे भी इस बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकें।
मुरार क्षेत्र की वार्ड क्र. 27 की पार्षद ऋतु शेजवार तथा दीवान सिंह नरवरिया द्वारा बैठक के दौरान कार्यशाला द्वारा मुरार क्षेत्र में थ्रीडी मशीन नहीं भेजे जाने तथा कार्यशाला के डिपो प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मुरार क्षेत्र में एक माह से थ्री डी मशीन नहीं भेजे जाने की शिकायत की गई।
निगमायुक्त ने इस संबंध में कार्यशाला प्रभारी दिनेश अग्रवाल को निर्देशित किया कि पूर्वानुसार विभिन्न क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर थ्री डी मशीन भेजी जावे ताकि वर्षात् से पूर्व नाली के मुहाने इत्यादि खुलवाये जा सके ।
वार्ड क्र 26 के पार्षद दीवान सिंह नरवरिया द्वारा पिन्टोपार्क क्षेत्र में अंतिम छोर होने से मुरार टंकी का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचने की शिकायत की। महापौर द्वारा इस क्षेत्र में एक ग्रेबल पैक बोरिंग कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
वार्ड क्र. 23 की पार्षद मधु शाक्य द्वारा काल्पीब्रिज के सामने भोईपुरा में एक हैण्डपम्प लगाये जाने की मांग की गई तथा क्षेत्र में करीब 24 सीवर चैम्बर दबे होने से उन्हें ऊपर उठाये जाने की मांग की गई, महापौर द्वारा इस पर भोईपुरा में हैण्डपम्प लगाये जाने तथा चैम्बर ऊपर उठाये जाने का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा बस्ती गोदाम व अशोक कॉलोनी में एक-एक हैण्डपम्प की मांग की गई तथा बसंत टॉकीज क्षेत्र में विधायक निधि से चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया गया, इस पर महापौर द्वारा उक्त स्थानों पर एक-एक बोरिंग कराने तथा बसंत टॉकीज क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये।
वार्ड 27 की पार्षद श्रीमती ऋतु शेजवार द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड में 27 हैण्डपम्प है। जिसमें से केवल 3 हैण्डपम्प कार्य कर रहें हैं उनके द्वारा अपनी मौलिक निधि से सामुदायिक भवन, अम्बेडकर भवन के कार्य तेजी से प्रांरभ करने का अनुरोध किया गया। निगमायुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त कार्यों में तेजी लाने तथा हैण्डपम्पों के सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिये।
वार्ड 3 के पार्षद शिवदयाल छैइया द्वारा बहोड़ापुर तिराहे से फोर्ट व्यू कॉलोनी तक कम मात्रा में पानी मिलने की शिकायत की गई तथा उनके द्वारा संत कृपाल सिंह महाराज की पीछे नाले में अत्यंत गंदगी होने से सफाई की भी मांग की गई । उनके द्वारा बताया गया कि रामगढ़ घोसीपुरा में पाईप लाईन अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है इन पाईप लाईनों को मौका देखकर बदलवाये जाने के निर्देश प्रोजेक्ट उदय के प्रभारी के.के. श्रीवास्तव को दिये गये। श्री छैइया के वार्ड में 2 हैण्डपम्प कराये जाने के निर्देश भी दिये गये। 400 मीटर सीवर लाईन मौलिक निधि से कार्य जाने की मांग की गई ।
वार्ड 11 के पार्षद जगदीश पटेल द्वारा बैठक में उपस्थित होकर जानकारी दी गई कि उनके क्षेत्र में गोलम्बर से लेकर पटेल धर्मशाला तक डम्बरीकरण कराया जाना है तथा जे.पी. गुप्ता एडवोकेट की बिल्डिंग से राजाराम के मकान तक नाली निर्माण कराये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। साथ ही उनके द्वारा दो टयूवबैल खनन की भी मांग की गई। महापौर द्वारा निर्देश दिये गये जगदीश पटेल के वार्ड में तत्काल टयूवबैल का खनन कराया जाये तथा उनके द्वारा वांछित रोड निर्माण तथा नाली निर्माण के प्राकलन तैयार कर प्रस्तुत किये जायें।
वार्ड 30 से कांग्रेसी पार्षद लक्ष्मीनारायण कुशवाह द्वारा उनके क्षेत्र में राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी में सड़क का डम्बरीकरण तथा दुर्गापुरी पार्क की बाउण्ड्रीबॉल का कार्य शीघ्र कराये जाने की मांग की गई। इस पर निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को प्राकलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इनके द्वारा दो नलकूप खनन एवं श्रीकृष्ण कॉलोनी एवं कांती नगर में सीमेण्ट कंक्रीट का कार्य कराये जाने की मांग की गई। इस संबंध में महापौर द्वारा संबंधित सहायकयंत्री को निर्देश दिये गये कि संबंधित ठेकेदार से शीघ्र कार्य कराये जाने हेतु आगामी करें ।
वार्ड 35 की पार्षद मीना तिवारी द्वारा उनके वार्ड में डलिया वाला मौहल्ले में स्थापित कुये में सम्पबैल का कार्य पूर्ण कराये का अनुरोध किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि इस कार्य के लिये टेण्डर आंमत्रित किये जा चुके हैं निगमायुक्त द्वारा शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
वार्ड 31 के पार्षद अविनाश दुबे (चुन्नू) द्वारा महलगांव खेडापति कॉलोनी तथा पी.एच.ई. कॉलोनी में एक बोर की मांग की गई। इनके क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर तीन स्थानों पर बोर कराये जाने की सहमति बनी, ये स्थान गांधी नगर, खेड़ापति कॉलोनी तथा तीसरा गोपाचल पर्वत के पास महलगांव । साथ ही इस संबंध में के.के. श्रीवास्तव को निर्देश दिये गये कि क्षेत्र में स्थापित वॉटर लाईन में लगे बॉलों को चैक कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।
पार्षद अविनाश दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य मार्गों पर चैम्बर कवर खुले पड़े हुये हैं जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में पी.एच.ई. अधिकारिया एस.एल. बाथम को निर्देशित किया कि वे मुख्य मार्गों का परीक्षण कर चैम्बर कवर लगवायें ।
वार्ड 49 के पार्षद सतीश बोहरे द्वारा जनभागीदारी से कराये गये बोरों में फ्लैसिंग नहीं कराये जाने की शिकायत की गई तथा हरिअन्ना की पायगा में मलबे के ढेर होने की शिकायत की गई। इस संबंध में निगमायुक्त द्वारा उपायुक्त अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये गये कि वे लेबर लगाकर मलबा हटाने की कार्यवाही करें ।
वार्ड 39 के पार्षद हजारी सिंह बघेल द्वारा पारदी मौहल्ले में बोर कराने की मांग की, साथ ही मुडिया पहाड़ पर स्थापित टंकी में पानी भरवाये जाने का आग्रह किया गया, इस संबंध में प्रोजेक्ट उदय के अधिकारी के.के. श्रीवास्तव द्वारा 24 घण्टे में पानी भरवाये जाने का आश्वासन दिया गया। गली न. 5 में नहर वाली माता में सीवर चैम्बर चौक हो गये हैं उनकी सफाई कराई जाये। पी.एच.ई. अधिकारी बाथम को निर्देश दिये गये कि वे सीवर चैम्बर की सफाई करायें।
जगदीश सविता, समीक्षा गुप्ता, विनोद अष्टैया द्वारा चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि उनके वार्ड की जनता को पर्याप्त पानी मिल रहा है, क्षेत्र में पानी से संबंधित कोई समस्या नहीं है इस उक्त कार्य के लिये नगर निगम के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वार्ड 48 के पार्षद राकेश माहौर द्वारा शिकायत की गई कि गुप्तेश्वर से लगे बूस्टर से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ लिये गये हैं जिससे मंदिर परिसर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पी.एच.ई. अधिकारी बाथम द्वारा अवगत कराया गया कि इनके क्षेत्र में चार बोर हो चुके हैं। तिघरा रोड तिराहे पर एक नवीन बोर कराये जाने का आश्वासन दिया गया। शंकर कॉलोनी, गैस गोदाम आदि क्षेत्रों में सीवर लाईन नहीं होने की शिकायत की गई, इस संबंध में महापौर द्वारा जनभागीदारी से सीवर लाईन डलवाये जाने का सुझाव दिया, इसमें प्रति परिवार 300 रू. सीवर लाईन डलवाये जाने का व्यय आयेगा।
वार्ड 32 के पार्षद राजेन्द्र जैन द्वारा खल्लासीपुरा बस्ती में पानी कम पहुंचने की शिकायत की गई। लक्ष्मणतलैया स्थित कचराठिये पर मुरम डलवाकर वृक्षारोपण कराये जाने का आग्रह किया गया। इस संबंध में उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान को निर्देश दिये गये कि वे वृक्षारोपण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें करें।
वार्ड 60 की पार्षद शायरा बानो द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में 6 बोर हो चुके हैं फिर भी क्षेत्र में पानी की समस्या है । सीवर चैम्बरों की सफाई का आग्रह किया गया, इस संबंध में उपायुक्त अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये गये कि वे स्थल का निरीक्षण कर कार्य तत्काल करायें।
वार्ड 59 के पार्षद घनश्याम दास गुप्ता द्वारा टापू मौहल्ले में जलप्रदाय उपलब्ध न होने की समस्या से अवगत कराया। महापौर द्वारा पी.एच.ई. अधिकारी बाथम को निर्देश दिये कि मौका देखकर जलप्रदाय समस्या को दूर करें ।
वार्ड 54 के पार्षद घनश्याम शाक्य द्वारा मुंशियों के मौहल्ले में एक बोर कराये जाने की मांग की गई एवं गुढ़ा-गुढ़ी के नाके पर स्थित रविदास पार्क में एक बोर कराने का आग्रह किया गया। इस संबंध में पी.एच.ई. अधिकारी बाथम को निर्देश दिये कि वे मौका देखकर आवश्यकता पड़ने पर बोर करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें