निरीक्षण के दौरान 39 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये
ग्वालियर दिनांक 05 जून 2008: कचरा प्रबंधन अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13, 14, 15 एवं 19 का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान 39 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिये गये तथा पुर्नावृत्ति होने की दशा में क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये कि इनके विरूद्व कार्यवाही करें ।
क्षेत्र में जहां-जहां गंदे स्थानों एवं गंदगी हो उन स्थानों पर दलेल लगाकर सफाई करवाने के निर्देश भी दिये गये तथा सी.डी.सी. के अनुपस्थित हुये स्टाफ के ब्लाक का कार्य उपस्थित हुये स्टाफ से सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। ठेकेदार को सूचित किया कि उचित मात्रा में सफाई नहीं लगाने पर पैनल्टी जारी की जावेगी।
सभी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों को रोकने की दृष्टि से क्षेत्र में सड़े-गले फल व सब्जियों के विक्रय पर नियंत्रण रखे। सड़े-गले फल व सब्जी को तत्काल विनिष्टी करवाने की कार्यवाही करें, इसी प्रकार होटल, हलवाई आदि की दुकानों पर निगरानी रखी जाये ताकि क्षेत्र में दूषित खाद्य पदार्थ का विक्रय रोका जाकर संक्रामक बीमारी से नागरिकों का बचाव किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें