वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर वृक्षारोपण कर टाईल्स लगाने का भूमि पूजन किया
ग्वालियर दिनांक 05 जून 2008: प्रकृति ने हमें वृक्ष दोहन के लिये दिये हैं शोषण के लिये नहीं । लेकिन हम वृक्षों का शोषण कर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं यह बात महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कही, उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति द्वारा हमें दिया हुआ अमूल्य तोहफा है जिसे बचाकर रखना हमारा नैतिक दायित्व है क्योंकि वृक्षों से ही वर्षा होती है और वर्षा से हमें जीवन यापन के लिये पानी मिलता है।
लगातार वृक्षों के शोषण के कारण जंगलों और शहरों में पेड़ों की संख्या घटती जा रही है परिणामस्वरूप पर्यावरण असंतुलित हो गया है और लम्बी अवधि तक अवर्षा की स्थिति निर्मित हो रही है यदि यही स्थिति रही तो पानी की कमी और भयावह होगी। ऐसी अवस्था में अपनी सृष्टि को बचाने के लिये हमे ज्यादा से पेड़ लगाने चाहिये उन्होंने कहा कि अभी हालात हमारे हाथ में है यदि हम अभी भी जाग्रत नहीं हुये तो हमारे पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि पुराने वृक्ष अपनी आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा सड़कों व मैदानों पर नागरिकों द्वारा सीमेण्ट कंक्रीट के जंगल खड़े कर देने से इन वृक्षों की आयु कम होती जा रही है उन्होंने आवाहन किया कि वृध्द हो चुके वृक्षों को काटने से पहले हमें उसके एवज में कम से कम 5 वृक्ष लगाने चाहिये।
इस अवसर पर वृक्षारोपण के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर सौन्दर्यीकरण हेतु 8 लाख रू. की लागत से तालाब में टाईल्स लगाये जाने के कार्य का भूमि पूजन महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया। उक्त कार्य वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर उपस्थित पुरातत्व विभाग के अधिकारी श्री सक्सैना को निर्देशित किया कि अगर पुरातत्व विभाग यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिये एक कैफेटेरिया का निर्माण करता है तो नगर निगम उसके लिये आवश्यक फुटपाथ इत्यादि बनवाने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि अगर पुरातत्व विभाग द्वारा अनुमति दी जाती है तो नगर निगम ग्वालियर महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि का पुनर्रोद्वार करने के लिये तत्पर है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के अतिरिक्त निगम सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, एम.आइ.सी. के सदस्य एवं जनकार्य प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती हेमलता भदौरिया, नाथूराम गौड़, मुन्नैश जादौन, समाजसेवी बरैया जी, रामेश्वर भदौरिया, अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त डॉ. सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अभय राजनगांवकर, देवेन्द्र ंसिह चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालनयंत्री विद्युत एच.एस. कौचर, कार्यपालनयंत्री जनकार्य दिनेश अग्रवाल, पार्क अधीक्षक के.के. जेन, पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल, द्वारा भी महापौर महोदय की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया तथा शहर को हरा-भरा बनाने की शपथ ली गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें