विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 05 जून 2008- उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन के पालन में मदाखलत दस्ते ने सुरेश नगर अम्बर अपार्टमेंट के पास बिना स्वीकृति बोरिंग बीच रोड पर की जा रही थी जिसे सब-इंजीनियर आर.के. पाण्डे पी.एच.ई. की उपस्थिति एवं निशानदेही में बोरिंग का कार्य बंद किया गया तथा बोरिंग मशीन को तत्काल स्थल से हटाने के लिये सब-इंजीनियर द्वारा स्थल पर संबंधित मशीन ऑपरेटर को निर्देश दिये गये।
कम्पू चौराहा, नया बाजार, राजपायगा रोड, अचलेश्वर रोड, बारादरी, कुम्हरपुरा, ठाटीपुर, गांधी रोड, सिटीसेन्टर रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये। विक्की फैक्ट्री पुल के पास रेत मण्डी स्थापित करने हेतु उचित पेड़ आदि कटवाकर एवं रास्ता आदि ठीक कराया गया तथा स्थल पर मौजूद भूसा, कण्डे के कूप को तत्काल हटाने के लिये संबंधित निवासीगणों को निर्देश दिये गये।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा, विजय माहौर मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें