ग्वालियर जिले में 58 हजार 500 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन 30 जून तक जारी रहेगी गेहूं की खरीदी
ग्वालियर 4 जून 08 । शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्वालियर जिले में लक्ष्य से अधिक गेहूं का उपार्जन किया गया है । अभी तक 58 हजार 500 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है । जबकि जिले में इस वर्ष 10 हजार मैट्रिक टन गेहूं उपार्जन कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति (शाह) नरवारिया ने बताया कि गेहूं उपार्जन से किसानों को 62 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 42 केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 30 जून 08 तक किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें