कोलारस क्षेत्र में 46 करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया लोकापर्ण एवं शिलान्यास क्षेत्र विकास के लिये की अनेक घोषणायें
शिवपुरी 4 जून 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा को आज अनेक सौगातें दी । यहां उन्होंने साढ़े 8 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं 38 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री ने कोलारस नगर पंचायत के विकास के लिये 30 लाख रूपये और स्थानीय बस स्टैंड निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई संबंधी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज कोलारस में आयोजित पंच-सरपंच, किसान, महिला एवं आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । सम्मेलन में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री अनूप मिश्रा, कोलारस विधायक श्री ओम प्रकाश खटीक, पोहरी विधायक श्री हरिबल्लभ शुक्ला सहित पूर्व विधायक सर्वश्री देवेन्द्र जैन, भैयालाल लोधी, गणेश गौतम, उपाध्यक्ष बीज विकास निगम श्री रणवीर सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ॥
विशाल पंच, सरपंच एवं किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को विकसित एवं समृध्द राज्य बनाने के जिस संकल्प को लेकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है, इसे पूरा करने के लिये समाज के सभी वर्गों की सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है । गरीबों, किसानों और विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान के लिये शासन ने अनेक योजनायें देकर उनका सफल क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की अवधारणा को लेकर जनहित में किये जा रहे कार्यों से सफल परिणाम भी सामने आये हैं ।
उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई के दौर में मध्यप्रदेश की सरकार ने गरीबों को तीन रूपये किलो गेहूं देने का निर्णय लिया है । साथ ही किसानों के हित में निर्णय लेते हुये अनेक सहूलियतें प्रदान की हैं, जिससे कृषि क्षेत्र में लागत कम हो सके और उत्पादन बढ़ सके । उन्होंने बताया कि किसानों के बिजली बिल माफ करना, 5 प्रतिशत दर पर खाद बीज के लिये ऋण उपलब्ध कराना, विद्युत की दरों में कमी करना और किसानों के खेतों में तालाब निर्माण कूप एवं नलकूप खनन के लिये अनुदान की व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है । इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य के साथ प्रति क्विंटल 100 रूपये का बोनस भी दिया जा रहा है । इस वर्ष प्रदेश सरकार ने किसानों से 20 लाख मैट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीद कर अन्न के भंडार भर दिये हैं ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, गांव की बेटी योजना का हवाला देते हुये कहा कि प्रदेश में जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटी के भविष्य को हमारी सरकार संवार रही है । जन्म लेने से लेकर उसकी शिक्षा और विवाह की जिम्मेदारी हमने उठाई है । बेटी को वरदान बनाने वाली इन योजनाओं से न केवल लड़कियों अपितु प्रदेश का भी विकास होगा । सभी लड़कियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान कर उनकी प्रगति को प्रोत्साहित किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के क्रियान्वयन पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत देते हुये श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को 3 रूपये किलो गेहूं देने की योजना में जो भी गड़बड़ी करेगा उसके विरूध्द पुलिस कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने जिला प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गरीबों का हक उन्हें दिलायें, उचित मूल्य दुकानों पर गरीबों को सहजता से सस्ती दरों पर खाद्यान्न मिले । उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के जंगलों में निवास करने वाली आदिवासियों एवं परम्परागत गैर आदिवासी परिवारों को वनभूमि में ही पट्टे दिये जायेंगे । मात्र शिवपुरी जिले में ही 11 हजार से अधिक परिवार इससे लाभान्वित होंगे ।
श्री चौहान ने कहा कि किसानों के सूखे खेतों की प्यास बुझाने के लिये बड़े पैमाने पर सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रदेश सरकार ने हाथ में लिया है । विगत 4 वर्षो में शिवपुरी जिले में 696 करोड़ की सिंचाई योजनायें शुरू की गई हैं । जिससे 1.24 लाख हैक्टर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी । इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को उनके खेतों में तालाब एवं टयूवेल खनन के लिये अनुदान व्यवस्थायें रखी गई हैं।
प्रभारी मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में हुये चहुमुखी विकास में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सकारात्मक सोच काफी प्रभावी रही है । उनकी कथनी और करनी में कभी अंतर नही रहा । उनकी कुशल दक्षता ने विकास को उच्च आयाम दिये हैं । स्वागत भाषण देते हुये क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश खटीक ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये अनेक मांगें रखी । मुख्यमंत्री ने विधायक की सभी मांगों पर सहमति देते हुये सुनाज, सांडर, हाथीगडा में नवीन तालाब निर्माण, कोलारस नगर में बस स्टैंड निर्माण, लुकवासा खतौरा में पुलिस चौकी, बदरवास तहसील भवन के निर्माण के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्कूलों के उन्नयन, ग्राम भडोता खरई और अगरा में आदिवासी छात्रावास खोलने की घोषणा की ।
समारोह के पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देवेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत मुकुट पहना कर एवं शौर्य की प्रतीक तलवार भेंट कर किया । आभार पूर्व विधायक श्री भैयालाल लोधी ने माना । कार्यक्रम का संचालन अरूण अपेक्षित के द्वारा किया गया । इस अवसर पर पडौरा गुरूद्वारे के प्रमुख सरदार साहब हाकिम सिंह ने मुख्यमंत्री का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में ग्वालियर संभाग के आयुक्त डॉ. कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर, डी.आई.जी. श्री आदर्श कटियार, जिला कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायतों के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के बांटे बचत पत्र
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस सम्मेलन में 5 नन्ही बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी बनाते हुये योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बचत पत्र भेंट किये । मुख्यमंत्री ने गांव की बालिकाओं को अपनी गोद में भी उठाया और आर्शीवाद देते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाली हर बालिका लखपति होगी । उसके जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई और विवाह की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठायेगी । इस मौके पर मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत अनेक हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के चेक भी मुख्यमंत्री ने वितरित किये ।
जनता के बीच जाकर की जन सुनवाई
पंच-सरपंच सम्मेलन की समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री मंच से उतर कर सीधे जनता के बीच जा पहुंचे । जहां वे आमजन से रू-ब-रू हुये । साथ ही ग्रामीणजनों से आवेदन भी लिये । मुख्यमंत्री को अपने इतने नजदीक पाकर ग्रामीणजन भी हर्षित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें