निगम के नवीन कार्यालय भवन का भूमि पूजन सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 04 जून 2008- नगर निगम ग्वालियर के बहुप्रतिक्षित प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन आज सुबह महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने किया। उक्त प्रस्तावित भवन नगर निगम के तरूण पुस्कर के समीप रिक्त भूमि पर निर्मित किया जावेगा। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि निगम के समस्त विभागों को एक छत के नीचे संचालित करने की दृष्टि से एक विशाल प्रशासनिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नगर निगम का वर्तमान भवन महाराज बाडे पर उपस्थित है यह क्षेत्र अत्यंत भीड़ भरा होने के कारण मुरार तथा दीनदयाल नगर, मुरार वासियों के लिये अत्यंत दूर होने के कारण कार्यालयीन उपयोग हेतु अनुपयोगी होता जा रहा था। वर्ष 1998 के मास्टर प्लान में भी इस कार्यालय को महाराज बाड़े से हटाये जाने का प्रस्ताव दिया गया।
नगर निगम के नवीन प्रस्तावित भवन का डिजायन, नोयडा के आर्किटेक्ट थीम कन्सलटेंट द्वारा तैयार किया गया है। विगत दिनों से इस कम्पनी के आर्किटेक्ट द्वारा फायनल डिजायन तेयार कर नगर निगम को सुर्पुद किया गया। कल दिनांक 05.06.2008 को नगर निगम तथा आर्किटेक्ट थीम कन्सलेंट कम्पनी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किये जावेंगे। इसके पश्चात टेण्डर आंमत्रित करने हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तेयार कर मेयर-इन-कांउसिल तथा परिषद की स्वीकृति के लिये भेजी जावेगी।
आयुक्त नगर निगम द्वारा बताया गया कि इस बिल्डिंग के निर्माण पर अनुमानित 15 से 18 लाख रू. का व्यय आवेगा। 05 मंजिल का यह भवन पूर्णत: वातानुकूल होगा जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर कमर्शियल होगा तथा प्रथम मंजिल पर महापौर कार्यालय, द्वितीय मंजिल पर आयुक्त कार्यालय, तृतीय मंजिल पर विभागीय कक्ष एवं चौथी मंजिल पर अन्य विभाग तथा पांचवी मंजिल पर जनकार्य तथा प्लानिंग विभाग के कार्यालय होंगे। नगर निगम की इस अत्याधुनिक बिल्डिंग में परिषद हॉल के अलावा मेयर-इन-कांउसिल के प्रभारी सदस्यों के कक्ष, सूचना कक्ष इत्यादि भी बनाये जावेंगे।
वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न इस भूमिपूजन कार्यक्रम में निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा, अपर आयुक्त राजेश बाथम, कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया, मेयर-इन-कांउसिल में जनकार्य के प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत, शिक्षा प्रभारी हेमलता भदौरिया, रामनाथ खटीक, राजेन्द्र जैन, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, अधीक्षणयंत्री जनकार्य चतुर सिंह यादव, कार्यपालनयंत्री जनकार्य दिनेश अग्रवाल, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, निगम के समस्त सहायक आयुक्त, सहायकयंत्री सुशील कटारे, प्रेम पचौरी उपयंत्री, पवन सिंघल उपयंत्री सहित निगम के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें