गुरुवार, 5 जून 2008

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 04 जून 2008- मदाखलत दस्ते द्वारा फूलबाग, खेड़ापति रोड, प्रेमनगर, सेवानगर, लोहामण्डी, किलागेट ग्वालियर फोर्ट रोड, हजीरा, पाताली हनुमान, बिसमिल भवन, स्टेट बैंक चौराहा, रसूलाबाद, चार शहर का नाका आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये तथा हाथ ठेलों को व्यवस्थित कराया गया तथा रूट के समस्त चौराहों से अवैध कपड़े के बैनर हटवाये गये।

       इसके बाद मदाखलत दस्ते ने किलागेट, फोर्ट रोड, हजीरा, पाताली हनुमान, बिस्मिल भवन, चार शहर का नाका, लोको, तानसेन रोड पड़ाव आदि क्षेत्रों से आवारा जानवर पकड़वाकर झांसी रोड में दाखिल कराये गये। सिंधी कॉलोनी से शिकायत के आधार पर पागल सांड को पकड़वाकर गैंग द्वारा निगम सीमा से बाहर छुड़वाया गया।

       टंकी रोड, आमखो स्थित रावतजी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया। लक्ष्मीगंज, नेहरू पेट्रोलपम्प तक अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को रोड़ से हटवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा विजय माहौर मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: