रविवार, 1 जून 2008

संभाग में कुम्हारों को मिट्टी खोदने हेतु 635 ग्रामों में भूमि आरक्षित

संभाग में कुम्हारों को मिट्टी खोदने हेतु 635 ग्रामों में भूमि आरक्षित

ग्वालियर 31 मई 08 । राज्य शासन द्वारा एक अप्रैल 08 से संचालित चतुर्थ विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में कुम्हारों के लिये मिट्टी खोदने हेतु 635 ग्रामों में 287.250 रकबा भूमि चिन्हित कर आरक्षित की गई है ।

       संभाग के ग्वालियर जिले के 144 ग्रामों में 60.216 रकबा, शिवपुरी जिले के 232 ग्रामों में 119.70 रकबा, गुना जिले के 37 ग्रामों में 25.255 रकबा, दतिया जिले के 112 ग्रामों में 56.97 रकबा और अशोकनगर जिले के 110 ग्रामों में 25.109 रकबा भूमि आरक्षित की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: