रविवार, 1 जून 2008

मुड़िया पहाड़ क्षेत्र में टोटी विहीन नलों में टोटियां लगाये जाने के अभियान चला

मुड़िया पहाड़ क्षेत्र में टोटी विहीन नलों में टोटियां लगाये जाने के अभियान चला

ग्वालियर दिनांक 31 मई 2008: मुडिया पहाड़ पर विगत 6 वर्ष पूर्व तीन लाख गैलन की आर.सी.सी. से निर्मित एक टंकी का निर्माण पी.एच.ई. प्रोजेक्ट द्वारा इस किया गया, जो वार्ड 39 के लगभग छ: हजार आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये बनाई गई। इस टंकी द्वारा जल सप्लाई होने से अब मुड़िया पहाड़ के अतिरिक्त शीघ्र ही पारदी मौहल्ला, बघेल छात्रावास, अवस्थी गली, गली न. 6, 7 8 इत्यादि में भी पानी की लाईनों का मिलान कर शीघ्र ही इन क्षेत्रों को भी इस टंकी से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा । उक्त आशय की जानकारी पी.एच.ई. के उपयंत्री ए.के. गुप्ता द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से दी गई ।

       श्री गुप्ता द्वारा बताया गया की इस क्षेत्र में लम्बी अवधि से पेयजल सप्लाई न होने के कारण नागरिकों द्वारा नलों में टोटियां नहीं लगाई गई थी आज पी.एच.ई. विभाग का समस्त अमला विभिन्न क्षेत्रों मेंघूमकर नागरिकों को टोटियां लगाने की हिदायत दी गई। टोटियां लग जाने के बाद आगामी सप्लाई में अंतिम छोर के अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल सप्लाई बढ़ने की संभावना है। पी.एच.ई. अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय कांग्रेस मैत्री श्रीमती शारदा देवी, विजय चौरसिया, मोहन, मौर्य, राकेश प्रजापति, राजेश्वर राव तथा गोविन्द मास्टर द्वारा भी मुड़िया पहाड़ क्षेत्र में वर्षों बाद तिघरा का पानी उपलब्ध कराने के लिये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा का आभार व्यक्त करते हुये नागरिकों से अगली सप्लाई के पूर्व नलों में टोटियां लगाये जाने का अनुरोध किया।

       इस टंकी से आगामी सप्लाई दिनांक 02 जून को 2008 को प्रात: 08.00 से 10.00 के बीच की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: