मंगलवार, 10 जून 2008

संभाग में 78,235 हैक्टर क्षेत्र में विशेष फसलें ली जायेंगी

संभाग में 78,235 हैक्टर क्षेत्र में विशेष फसलें ली जायेंगी

ग्वालियर 9 जून 08 । खरीफ कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संभाग में 78 हजार 235 हेक्टर क्षेत्र में विशेष फसलें लेने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

       विशेष कार्यक्रम के तहत सर्वाधिक 69 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में अंर्तवतीय फसल लेने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसमें गुना जिले में 50 हजार हैक्टर क्षेत्र, दतिया जिले में 10 हजार हैक्टर क्षेत्र, शिवपुरी जिले में 5 हजार हैक्टर क्षेत्र, अशोकनगर जिले में 3 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र और ग्वालियर जिले में एक हजार हैक्टर क्षेत्र में अंर्तवतीय फसल ली जायेंगी । संभाग में धान में मेडागास्कर (एस.आर. आई) पध्दति से फसल लेने का विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसके तहत ग्वालियर और दतिया जिले में 400-400 हैक्टर, शिवपुरी जिले में 100 हैक्टर, गुना जिले में 50 हैक्टर और अशोकनगर जिले में 20 हैक्टर क्षेत्र में फसल ली जायेंगी ।

       हायब्रिड धान कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में 100 हैक्टर, शिवपुरी जिले में 150 हैक्टर, गुना जिले में 10 हैक्टर, अशोकनगर जिले में 20 हैक्टर और दतिया जिले में 50 हैक्टर क्षेत्र में फसल ली जायेंगी । सोयाबीन की रेज्ड बेड प्लाटिंग के तहत शिवपुरी जिले में एक हजार हैक्टर, गुना जिले में 300 हैक्टर, अशोकनगर जिले में 250 हैक्टर, ग्वालियर जिले में 100 हैक्टर और दतिया जिले में 75 हैक्टर क्षेत्र में फसल ली जायेंगी । फसल प्रदर्शन का विशेष कार्यक्रम प्रत्येक गांव में कम से कम एक प्रदर्शन लेना निर्धारित किया गया है । इसके तहत शिवपुरी जिले में एक हजार 400 हैक्टर, गुना जिले में एक हजार 260 हैक्टर, अशोकनगर जिले में 820 हैक्टर, ग्वालियर जिले में 663 हैक्टर और दतिया जिले में 600 हैक्टर क्षेत्र में फसल प्रदर्शन लेने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

       संकर ज्वार बोनी कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले में 200 हैक्टर, ग्वालियर जिलें डेढ़ सौ हैक्टर, दतिया जिले में 75 हैक्टर, गुना जिले में 50 हैक्टर और अशोकनगर जिले में 25 हैक्टर क्षेत्र में बोनी प्रस्तावित की गई है । विशेष कार्यक्रम में संकर मक्का बोनी कार्यक्रम भी प्रस्तावित किया गया है इसमें शिवपुरी जिले में 200 हैक्टर, ग्वालियर जिले मतें 152 हैक्टर, दतिया जिले में 50 हैक्टर, अशोकनगर जिले में 40 हैक्टर और गुना जिले में 25 हैक्टर क्षेत्र में फसल ली जायेंगी । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: