जलसंसाधन मंत्री श्री मिश्रा द्वारा के.आर.जी.कालेज में कॉमन रूम का भूमि पूजन
ग्वालियर 12 जन 08। शासकीय कमलाराजा स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं की कॉमनरूम की बहुप्रतीक्षित मांग जलसंसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा की पहल पर पूरी होने जा रही है । उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आज छात्राओं के कॉमनरूम का भूमि पूजन किया । इस भवन के निर्माण पर करीबन चार लाख रूपये की लागत आयेगी ।भूमि पूजन के अवसर पर उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री श्याम बिहारी मिश्र, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, स्वशासी निकास के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश आर्य, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शशिप्रभा तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक व व्याख्यातागण समेत छात्र प्रतिनिधि एवं महाविद्याय की छात्रायें मौजूद थीं।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर एवं चंबल अंचल के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय केआरजी कालेज के अधोसंरचनात्मक विकास व सौदर्न्यीकरण पर जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने इस महाविद्यालय परिसर में कभी खूबसूरती का पर्याय रहे '' जल बिहार परिसर '' का जीर्णोध्दार कराकर उसे पुन: भव्यता प्रदान कराई है। उन्होंने इस जल बिहार के सौदर्यीकरण पर अपनी ओर से करीबन साढ़े तीन लाख रूपये की राशि खर्च की है। साथ ही राज्य शासन की मदद से महाविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य कराये है । इसी कड़ी में आज महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये कॉमनरूम की आधार शिला रखी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें