रविवार, 1 जून 2008

समग्र स्वच्छता अभियान : हर विद्यालय में शिक्षक बनेंगे स्वास्थ्य मित्र

समग्र स्वच्छता अभियान : हर विद्यालय में शिक्षक बनेंगे स्वास्थ्य मित्र

ग्वालियर 31 मई 08 । समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिये जिले के हर विद्यालय में कम से कम एक शिक्षक को ''स्वच्छता मित्र'' के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा । शिक्षकों को ''स्वच्छता मित्र'' संबंधी अवधारणा के प्रशिक्षण के लिये रणनीति तैयार करने हेतु 2 जून को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत के सभागार में एक बैठक रखी गई है । जिला शिक्षाधिकारी तथा परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को इस बैठक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिये नामांकित शिक्षकों व संकुल केन्द्रों की सूची के साथ उपस्थित रहने के लिये कहा गया है । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: