समन्वित आजीविका कार्यक्रम जिले में 39 पी.एफ.टी. मुख्यालय व 137 आजीविका केन्द्र स्थापित
ग्वालियर 31 मई 08 । समन्वित आजीविका कार्यक्रम के तहत जिले में 39 पी.एफ.टी. (प्रोजेक्ट फेसिलेटेशन टीम) मुख्यालय व 137 आजीविका केन्द्र बनाये गये हैं । उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा स्वरोजगार योजनाओं को समन्वित रूप में क्रियान्वित करने के लिये समन्वित आजीविका कार्यक्रम लागू किया गया है । गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे परिवारों को स्वरोजगार मुहैया कराना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि समन्वित आजीविका कार्यक्रम के तहत जिले में जिला आजीविका फोरम, जिला कार्यकारिणी समिति व सहयोग इकाई का गठन किया जा चुका है । साथ ही 39 पीं.एफ.टी. मुख्यालय व 137 आजीविका केन्द्र स्थापित किये गये हैं । इनमें से जनपद पंचायत मुरार में 11 पी.एफ.टी. मुख्यालय व 35 आजीविका केन्द्र स्थापित किये गये हैं । इसी प्रकार जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) में 8 पी.एफ.टी. व 31 आजीविका केन्द्र, डबरा में 10 पी.एफ.टी. व 36 आजीविका केन्द्र एवं जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत 10 पी.एफ.टी. मुख्यालय व 36 आजीविका केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घाटीगांव के अंतर्गत मोहना, घाटीगांव, आरोन, बरई, नौगांव, तिघरा, पुरानी छावनी व रायरू में पी.एफ.टी. मुख्यालय बनाये गये हैं । इसी प्रकार जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत बेहट, हस्तिनापुर, बेरजा, रतबई, बरेठा, उटीला, सिरसौद, बिजौली, तुरारी, मुरार व सेंथरी में पी.एफ.टी. मुख्यालय स्थापित किये गये हैं । जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत समूदन, छीमक, मसूदपुर, मकोड़ा, छपरा, सुल्तानपुर, सालवई, शुक्लहारी, गिजौर्रा व सूखापाठा में पी.एफ.टी मुख्यालय बनाये गये हैं । जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत बनवार, चीनौर, करहिया, देवरीकला, भितरवार, साखनी, मोहनगढ़, आंतरी, सिकरौदा व रही में पी.एफ.टी. मुख्यालय स्थापित किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें