रविवार, 1 जून 2008

लेखा प्रशिक्षण शाला में जून-जुलाई माह में विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे

लेखा प्रशिक्षण शाला में जून-जुलाई माह में विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे

ग्वालियर 31 मई 08 । तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य एवं शासन के निर्देशों की अद्यतन जानकारी देने के लिये जून व जुलाई माह में अल्पकालीन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायेंगे । यह प्रशिक्षण सत्र लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में आयोजित होंगे । अंकेक्षण, भंडार प्रबंधन, अवकाश नियम व वेतन निर्धारण संबंधी नियमों के प्रशिक्षण के लिये एक-एक हजार रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है । केशियर एवं एकाउण्टेट संबंधी कार्य के प्रशिक्षण के लिये हर प्रशिक्षणार्थी के मान से दो हजार रूपये तथा पेंशन तथा यात्रा भत्ता, स्थानातंरण एवं कार्यग्रहण संबंधी प्रशिक्षण के लिये 500-500 रूपये शुल्क के रूप में लिये जायेंगे । यह शुल्क कर्मचारी के पैतृक विभाग को जमा करना होगा ।

       लेखा प्रशिक्षण कार्यशाला के प्राचार्य ने बताया कि अंकेक्षण संबंधी प्रशिक्षण संबंधी एक सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र 16 जून से प्रारंभ होकर 23 जून तक चलेगा। इसी प्रकार भंडार प्रबंधन सत्र 24 जून से 30 जून, केशियर एवं एकाण्टेट संबंधी प्रशिक्षण सत्र एक जुलाई से 7 जुलाई, अवकाश नियम सत्र 8 जुलाई से 14 जुलाई व वेतन निर्धारण संबंध्री प्रशिक्षण सत्र 25 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होंगे। पेंशन संबंधी प्रशिक्षण सत्र 15 जुलाई, 18 जुलाई व यात्रा भत्ता, स्थानातंरण यात्रा एवं कार्यग्रहण प्रशिक्षण सत्र 21 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किये जायेंगे ।

       लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये कर्मचारी के नाम व पूर्ण विवरण एवं निर्धारित शुल्क प्रशिक्षण सत्र आरंभ होने के एक सप्ताह पूर्व भेजना होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: