बुधवार, 11 जून 2008

उद्यानिकी मिशन की जिला समिति द्वारा कृषकों की सूची अनुमोदित, फूलों की फसलों को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास करें - कलेक्टर

उद्यानिकी मिशन की जिला समिति द्वारा कृषकों की सूची अनुमोदित, फूलों की फसलों को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास करें - कलेक्टर

ग्वालियर 10 जून 08 । उद्यानिकी मिशन की जिला समिति ने विभिन्न उद्यानिकी फसलों के लिये चयनित कृषकों की सूची अनुमोदिन की है । जिले में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन की गतिविधियों को गति देने के मकसद से बुलाई गई इस समिति की बैठक आज यहां यहां जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में उप संचालक उद्यानिकी श्री महावीर सिंह तोमर, उप संचालक कृषि विकास व किसान कल्याण विभाग श्री जे.एस. यादव, जिला समन्वयक नाबार्ड श्री रघुवीर जोशी, एम.पी. एग्रो के प्रबंधक श्री एस.पी.सिंह बेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विषय विशेषज्ञ मौजूद थे ।

       फूलों की खेती को प्रोत्साहन देने पर बल देते हुये जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इस खेती में पारंपरिक रूप से संलग्न किसानों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाये । उन्होंने कहा कि फूलों की खेती की यहां काफी संभावनायें हैं । ग्वालियर सहित समीपवर्ती आगरा, झांसी व अन्य शहरों में फूलों का विपणन आसानी से किया जा सकता है । कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के तहत जिले में चिन्हित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से मूर्त रूप देने के लिये चयनित किसानों को विषय विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलायें । प्रशिक्षण में फसल रोपण से लेकर विपणन व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाये ।

       उप संचालक उद्यानिकी विभाग श्री महावीर सिंह तोमर ने बताया कि आज सम्पन्न हुई जिला उद्यानिकी मिशन समिति की बैठक में नये पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आंवला व आम रोपण के लिये चयनित कृषकों की सूची अनुमोदिन की गई। समिति द्वारा फूल फसलों, मसाला फसल व जैविक खेती के लिये चयनित किसानों की सूचियां भी अनुमोदित की गई हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: