शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध
ग्वालियर 10 जून 08 । शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर में चल रहे नान पी.पी.टी. पाठयक्रम टेक्सटाइल डिजायन, इंटीरियर डेकोरेशन, मॉर्डन ऑफिस, मैनेजमेंट एवं ब्यूटीकल्चर एण्ड कॉरूमेटोलॉजी में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र नियम पुस्तिका सत्र 2008-09 सहित संस्था के प्राचार्य कार्यालय में उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र कार्यालीयन समय में 100 रूपये नगद जमा कर प्राप्त कर सकते हैं । पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र 25 जून 08 तक कार्यालय समय में जमा किये जा सकते हैं ।
प्राचार्य डॉ. एम.आर. धाकड़ ने बताया कि सभी पाठयक्रम में सामान्य की 30-30 सीट और नि:शक्त महिला के लिये टेक्सटाइल डिजायन और ब्यूटीकल्चर एण्ड कारूमेटोलॉजी में दो-दो सीट, मॉर्डन आफिस मैनेजमेंट में 5 सीट और इंटीरियर डेकोरेशन एण्ड डियाजन में एक सीट उपलब्ध है । प्रवेश के लिये टेक्सटाइल डिजायन के लिये गणित एवं विज्ञान के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिये । इसी तरह इंटीरियर डेकोरेशन एण्ड डिजायन के लिये 10वीं उत्तीर्ण, मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट और ब्यूटी कल्चर एण्ड कारूमेटोलॉजी में प्रवेश के लिये कक्षा 12वीं किसी भी संकाय से उत्तीर्ण को प्रवेश दिया जायेगा । मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिये प्रवेश हेतु केवल अर्हकारी परीक्षार् उत्तीण होना आवश्यक है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें