महापौर तथा नेता सत्तापक्ष ने जल वितरण की बैठक ली
ग्वालियर दिनांक 09 जून 2008- महापौर नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रों की जल समस्याओं के निवारण के लिये नगर निगम परिषद में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई । बैठक में नेता प्रतिपक्ष के अनुपस्थित रहने से महापौर तथा नेता सत्तापक्ष प्रीतम सिंहनौगईया द्वारा निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा की उपस्थिति में नगर की पेयजल वितरण व्यवस्था के विषय में पी.एच.ई. से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में पी.एच.ई. के कार्यपालनयंत्री श्री बाथम द्वारा बताया गया कि उपनगर ग्वालियर के गुदड़ी मौहल्ले में नागरिकों की पेयजल समस्या के निवारण के लिये नूरगंज टंकी भरने के बाद बचे हुये पानी से सम्पबैल में पानी भरकर गुदड़ी मौहल्ले में पेयजल सप्लाई प्रांरभ की गई। परिणामस्वरूप गुदड़ी मौहल्ले के अंतिम छोर तक पी.एच.ई. विभाग पानी देने में सफल हुआ था।
निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा जिन क्षेत्रों में टंकियों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंच रहा है उन क्षेत्रों से टैंकर हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. श्री बाथम द्वारा बताया गया कि वार्ड 53 में श्रीकृष्ण कॉलोनी में एक बड़े ट्रक-टैंकर से पेयजल सप्लाई की जा रही है इस स्थान से अब पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंचने से उक्त टैंकर बंद कर दिया गया है । इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में मुरार, लश्कर पश्चिम तथा लश्कर पूर्व के ऐसे क्षेत्रों में जहां विभिन्न टंकियों से पर्याप्त पानी पहुंच रहा है शीघ्र ही अनुबंध पर लिये गये टैंकरों की सप्लाई कम कर दी जावेगी।
निगमायुक्त ने आगे बताया कि पर्याप्त पेयजल पहुचंने से जिन स्थानों पर अभी एक टैंकरों को पांच-पांच चक्कर लगाने पड़ते थे, उनके चक्कर अब कम हो गये हैं । ऐसे टैंकरों को बंद कर केवल उन क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जावेगी जहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि यह बैठक नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र ंसिह तोमर पर बुलाई गई थी किन्तु उनका कोई भी प्रतिनिधि आज की बैठक में उपस्थित नहीं हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें