मंगलवार, 10 जून 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 09 जून 2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन खेड़ापति रोड पीपल के पास, ओमप्रकाश चक द्वारा बिना स्वीकृति रोड़ खुदाई का कार्य किया जा रहा था, उसे रूकवाया गया। इसके पश्चात सेवानगर स्थित क्वार्टर न. 38 में गुप्ता द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया। बिरलानगर रेन फैक्ट्री के पास श्रीमती नरवरिया द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य किया जा रहा था उसे बंद कराया गया।

       फूलबाग, विकास नगर, सेवानगर, किलागेट, फोर्ट रोड, हजीरा, बिरलानगर, तानसेन रोड, स्टेट बैंक चौराहा, लक्ष्मणपुरा, पड़ाव, फूलबाग, मांडरे की माता, माधौगंज, नारंगी बाई का मंदिर, गांधी नगर, सर्किट हाउस न. 1 से 6 एवं उक्त स्थानों से 16 कुत्ते पकड़वाकर खिड़क एनीमल क्योर में दाखिल कराये गये। एनीमल क्योर हॉस्पीटल से आपरेशन बाद 18 कुत्ते, शीतला रोड पर छुटवाये गये।

       क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 14 द्वारा रामकुई स्वर्ण रेखा नाले के किनारे रखी ईटें लगभग 1000 जप्त की गई तथा शेष रखी ईटों को 2 दिवस के अंदर हटाये जाने निर्देश दिये गये। इसके उपरांत गेड़े वाली सड़क रामबाग कॉलोनी रोड, शिन्दे की छावनी, एम.एल.बी. रोड आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा, विजय माहौर मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: