मंगलवार, 10 जून 2008

महापौर द्वारा बारिश से पूर्व नालों की सफाई के निर्देश

महापौर द्वारा बारिश से पूर्व नालों की सफाई के निर्देश

ग्वालियर दिनांक 09 जून 2008- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर आज स्वर्ण रेखा नाले पर हो रही सफाई का निरीक्षण करने निगमायुक्त तथा अधीक्षणयंत्री जल संसाधन श्रीवास्तव के साथ गये । भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम निगमायुक्त द्वारा हनुमान बांध पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया, इसके बाद महापौर द्वारा तारागंज पुल पर नाला चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं का निरीक्षण कर निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा स्थल पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि नाला चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारियों को जल संसाधन विभाग की भूमि होने से तत्काल जल संसाधन विभाग के माध्यम से नोटिस दिलाये जायें तथा नोटिस देने के बावजूद संबंधित अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो जल संसाधन विभाग की मांग पर नगर निगम अपना मदाखलत अमला देने के लिये तैयार है ।

       जल संसाधन के अधीक्षणयंत्री श्रीवास्तव को नालें पर अतिक्रमण कर बनायें गये निर्माणों का निरीक्षण कर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि निर्माण (अतिक्रमण) हटाये जाने हैं उन पर पृथक से निशान लगायें जाये तथा पैराफीट बैलेंस के नीचे तलीझड सफाई कराई जाये।

इसके बाद महापौर का दल नगर निगम द्वारा किये जा रहे नाला सफाई को देखने गये तो स्थल पर मौजूद क्षेत्राधिकारी तथा नाला सफाई अधिकारी को निर्देश दिये कि हाल में बरसात से पूर्व नाला की सफाई पूर्ण कर ली जावे, इसके लिये यदि संसाधनों को बढ़ाने की आवश्यकता है तो उसके लिये सभी प्रकार की सक्षम स्वीकृति दी जावेगी। उनके द्वारा कार्यरत लेबर को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके बाद महापौर का दल तारागंज पुल पर नगर निगम तथा नाले के मुहानों की सफाई देखने गये। उनके द्वारा किये जा रहे कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुये नाला सफाई में 2 थ्रीडी तथा 4 डम्पर लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इसके बाद निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा फूलबाग स्थित निर्माण वोट क्लब का निरीक्षण करने पहुंचे तथा बरसात के पूर्व वोट क्लब में चल रहे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्रकारों के प्रश्नों का जबाब देते हुये कहा कि उनका यह निरीक्षण स्वर्ण रेखा नाले में साफ पानी पहुंचने के पहले नगर के सभी नालों की सफाई कार्यों से संबंधित है। नाला सफाई युध्द स्तर पर कराये जाने के लिये नगर निगम द्वारा नाला सफाई के वार्षिक टेण्डर आंमत्रित किये गये हैं ताकि यह नाला टेण्डर के माध्यम से 12 महीनों तक नाला सफाई का कार्य होता रहे। आशा है कि इस व्यवस्था से नाला में वर्ष भर आवश्यकता पड़ने पर सफाई कार्य किया जावेगा । नाला साफ बने रहने के लिये उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के पूर्व नाला में युध्द स्तर पर कार्य किया जावे।

       निरीक्षण में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ नेता सत्तापक्ष प्रीतम सिंह नौगईया, निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा, अपर आयुक्त राजेश बाथम, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, जल संसाधन के अधीक्षणयंत्री श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: