शुक्रवार, 6 जून 2008

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के आधार पर जिलेवार ग्रेडिंग ग्वालियर संभाग के गुना जिले को प्रदेश भर में प्रथम स्थान

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के आधार पर जिलेवार ग्रेडिंग ग्वालियर संभाग के गुना जिले को प्रदेश भर में प्रथम स्थान

ग्वालियर 6 जून 08 । विशेष राजस्व अभियान के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के मकसद से भू-अभिलेख आयुक्त ने जिलेवार ग्रेडिंग (श्रेणीकरण) पध्दति लागू की है । अप्रैल माह में राजस्व प्रकरणों के आधार पर हुई ग्रेडिंग में ग्वालियर संभाग के गुना जिले को प्रदेश भर में प्रथम स्थान मिला है । संभागवार ग्रेडिंग में जबलपुर को प्रथम ग्रेडिंग मिली है । उल्लेखनीय है कि गांव स्तर की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण को राज्य शासन ने अपनी उच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है । सरकार द्वारा इसके लिये विशेष राजस्व अभियान चलाया जा रहा है ।

       भू-अभिलेख आयुक्त श्री विनोद कुमार ने बताया कि सीमांकन, नामांतरण, डायवर्सन व मांग वसूली, पट्टों का सत्यापन, चांदा पत्थरों की पुनर्स्थापना आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में हर जिले द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि को आधार मानकर ग्रेडिंग की जा रही है । अगले माह की ग्रेडिंग में निर्माण कार्यों की प्रगति भी शामिल की जायेगी। उन्होंने बताया कि माहवार ग्रेडिंग के पश्चात संपूर्ण वर्ष की समग्र ग्रेडिंग भी की जायेगी और उसकी रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जायेगी । अच्छी उपलब्धि वाले जिलों को पुरस्कृत किया जायेगा ।

       संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख श्री आर.के. जैन ने बताया कि अप्रैल माह में राजस्व प्रकरणों के आधार पर हुये श्रेणीकरण में चंबल संभाग के श्योपुर जिले को 16, मुरैना जिले को 32 व भिण्ड जिले को 40 वी ग्रेडिंग मिली है । ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले को 22, शिवपुरी जिले को 41, अशोकनगर जिले को 17 व दतिया जिले को 26 वीं ग्रेडिंग प्राप्त हुई है । इसी प्रकार देवास जिले को 5, रतलाम जिले को 6, शाजापुर को 28, मंदसौर को 37, नीमच को तीसरी, उज्जैन को 10, इंदौर को 23, धार को चौथी, झाबुरा को 28, खरगौन को 15, बड़वानी को 18, खण्डवा को चौथी, बुरहानपुर को 36, भोपाल को 42, सीहोर को 21, रायसेन को 39, राजगढ़ को 38, विदिशा को 34, बैतूल को 31, होंशगाबाद को 20, हरदा को 29, सागर को 17, दमोह को 27, पन्ना को 25, छतरपुर को 33, टीकमगढ़ को 11, जबलपुर को 12, कटनी को 26, नरसिंहपुर को 19, छिंदवाडा को दूसरी, सिवनी को नौवी, मंडला को 14, डिण्डोरी को 8, बालाघाट को 24, रीवा को 13, शहडोल को 30, अनूपपुर को 7, उमरिया को 29, सीधी को 25, सतना जिले को 35 ग्रेडिंग मिली है।

       संभागवार हुई ग्रेडिंग में जबलपुर संभाग को प्रथम, उज्जैन को द्वितीय, इंदौर को तृतीय, रीवा को चौथी, होशंगावाद को पांचवी, ग्वालियर को छठवी, चंबल को सातवी एवं भोपाल संभाग को आठवी ग्रेडिंग मिली है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: