विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 03 जून 2008- मदाखलत दस्ते द्वारा सहायकयंत्री क्षेत्र क्र. 14 के पत्र अनुसार टोपी बाजार में श्रीमती रजनी अग्रवाल/अशोक अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल/प्रकाश अग्रवाल को आवासीय भवन निर्माण में पार्टीशन लगाकर व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे मौके पर पार्टी द्वारा स्वयं हटाने के लिये समय चाहा गया, उन्हें समय दिया गया। तत्पश्चात उपयंत्री राजेन्द्र शर्मा की निशानदेही में दही मण्डी ऐयरटेल की डी.पी. क्र. एम.सी. 16 को हटवाया गया। दही मण्डल में दूध डेयरी का अतिक्रमण हटाया गया।
यूनिवर्सिटी रोड, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, गोविन्दपुरी रोड, मानसिंह प्रतिमा रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, बारादरी चौराहा, मुरार तक रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं समस्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करवाया गया। इसके बाद मदाखलत दस्ते ने दत्त मंदिर, बाला बाई का बाजार, माधौगंज, रॉक्सी रोड, कम्पू, मांडरे की माता चौराहा, नया बाजार, हुजरात पुल, सराफा, फालका बाजार, राममंदिर आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी 21 गाय पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल करवायी गई।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा विजय माहौर मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें