बुधवार, 11 जून 2008

टी वी चैनलों को विज्ञापन कोड का पालन करने की सलाह दी गई– Dainik Madhyarajya

टी वी चैनलों को विज्ञापन कोड का पालन करने की सलाह दी ग– Dainik Madhyarajya

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नोटिस में आया है कि विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित किये जा रहे लक्स कोजी अंगवस्त्र के एक विज्ञापन में अर्ध्दनग्न स्त्री, पुरूष मॉडल और एक कुत्ते को दिखाया जा रहा है। इस विज्ञापन की विषय वस्तु भी अश्लील और अनुचित हैं। इसलिए इस विज्ञापन में केबल टेलिविजन नैटवर्क(नियम)अधिनियम,1995 के अंतर्गत निर्धारित विज्ञापन कोड नियम 7(8)का उल्लंघन हुआ है।

इसलिए केन्द्र सरकार अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए केबल टेलिविजन नैटवर्क(नियम)अधिनियम,1995 की धारा 20 के उप-खण्ड(3)के तहत सभी प्रसारण चैनलों पर तत्काल प्रभाव से लक्स कोजी अंगवस्त्र के विज्ञापनों के प्रसारण और पुन:प्रसारण पर रोक लगाती है और चैनलों को यह सलाह भी दी जाती है कि वे केबल टेलिविजन नैटवर्क(नियम)अधिनियम,1995 के अंतर्गत दिशा-निर्देशित कानून और नियमों का कड़ाई से पालन करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: