होम गार्ड स्वयंसेवी सैनिकों के 34 पदों पर भर्ती
ग्वालियर 2 सितम्बर 09। ग्वालियर संभाग के अधिनस्थ जिलों में होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों के पद पर उपलब्ध वर्गवार रिक्त स्थानों के आधार पर भरती की जाना है।
ग्वालियर डिवीजनल कमाण्डैण्ट होमगार्ड श्री एम एस. चौहान ने बताया कि जिला ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड, श्योपुर और अशोक नगर के 34 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिला ग्वालियर के सात पद में पांच अनारक्षित पुरूष वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरूष) और एक अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग का पद शामिल है। इसी प्रकार शिवपुरी के चार पदों में दो अनारक्षित पुरूष वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरूष) और एक अनुसूचित जनजाति पुरूष वर्ग का पद सम्मिलित है। भिण्ड के नौ पदों में छह अनारक्षित पुरूष वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग और दो अनुसूचित जाति वर्ग के है। श्योपुर के सात पदों में चार अनारक्षित वर्ग और तीन अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरूष) के पद शामिल है। अशोक नगर के सात पदों में चार अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग और तीन अनुसूचित जनजाति के पद सम्मिलित किये गये हैं।
संबंधित जिला होमगार्ड कार्यालय में भर्ती के लिये आवेदन पत्र 18 सितम्बर की शाम पांच बजे तक जमा किये जायेंगे। निर्धारित दिनांक एंव समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे। जिला कमेटी द्वारा योग्य पाये गये उम्मीदवारों की आगामी कार्यवाही 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की जायेगी।
श्री चौहान ने बताया कि रिक्तियों की संख्या घटबढ़ सकती है। उम्मीदवार को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। उम्मीदवार की उम्र एक सितम्बर 2009 को 19 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10अ2 प्रणाली में 10 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिये ऊचाई 168 सेमी., सीना 81 सेमी. बिना फुलाए एवं 86 सेमी. फुलाने पर होना चाहिये। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये ऊंचाई 160 सेमी., सीना 78 सेमी. बिना फुलाये एवं 83 सेमी. फुलाने पर होना आवश्यक है। साथ ही किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को शारीरिक द्वष्टि से विकृत, फ्लैट फुट (समतल तलुवे) और प्रत्याशी के घुटने आपस में मिलना नहीं चाहिये। भर्ती किये प्रत्याशी को आंखों संबंधी रोग न हो। दृष्टि बिना चश्में के 6/6 से कम नहीं होना चाहिये। प्रत्याशी को रंगों का भेद करने में सक्षम होना भी आवश्यक है।
आवश्यक अर्हता पूर्ण करने वाले प्रत्याशी ही बाह्य परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। बाह्य परीक्षा में पुरूष उम्मीदवारों को 100 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ में भाग लेना होगा। प्रत्येक दौड़ के लिये 50 अंक निर्धारित है। दौड़ में एक ही अवसर दिया जायेगा। मैदानी परीक्षा में सामान्य एवं पिछड़ावर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। तभी वह लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
बाह्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा। लिखित परीक्षा में भी सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। तभी उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें