गुरुवार, 3 सितंबर 2009

खरीफ की समीक्षा एवं रबी का कार्यक्रम निर्धारण सात को

खरीफ की समीक्षा एवं रबी का कार्यक्रम निर्धारण सात को

ग्वालियर 2 सितम्बर 09। खरीफ-2009 की समीक्षा एवं रबी 2009-10 के कार्यक्रम निर्धारण के लिये ग्वालियर एवं चंबल संभाग की संभागीय बैठक का आयोजन अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में सात सितम्बर को किया गया है। यह बैठक राज्य स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान, सिटी सेंटर ग्वालियर में दो सत्रों में रखी गई है। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।

       किसान कल्याण तथा कृषि विकास के संयुक्त संचालक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सभी उपसंचालक मौजूद रहेंगे।

       प्रथम सत्र में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा पशुपालन, मछली पालन, डेयरी विकास, उद्यानिकी सेक्टर से संबंधित बैठक ली जायेगी। इसी सत्र में प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता द्वारा कृषि विभाग एवं सहकारिता सेक्टर की आंतरिक बैठक ली जायेगी। दूसरा सत्र कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में होगा जिसमें कृषि एवं सहकारिता विभाग से संबंधित बैठक आयोजित होगी।

       विभागाध्यक्ष के प्रस्तुतीकरण के बाद संबंधित जिला कलेक्टर एवं उपसंचालक कृषि विशेष उपलब्धियों, समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में प्रस्तुतिकरण करेंगे। कृषि एवं सहबध्द सेक्टर्स से संबंधित कार्यक्रम में विभिन्न बिन्दुओं का विशेष रूप से समावेश किया जायेगा। इसमें सभी इच्छुक किसानों को शत प्रतिशत क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का कार्यक्रम, सहकारी समितियों की सदस्यता बढ़ाने का विशेष कार्यक्रम जिसमें लधु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी। क्रॉप लोन एवं टर्म लोन का कार्यक्रम निर्धारण भी किया जायेगा।

       भारत सरकार की स्वायल हेल्थ कार्ड स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2012 तक समस्त गांवों को शामिल किया जाना है। इसके लिये भी कार्यक्रम का निर्धारित किया जायेगा।

       बैठक में जिन जिलों में पर्याप्त वन भूमि है उस जिले के वन संरक्षक या वन मण्डलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही लीड बैंक ऑफीसर्स को भी बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: