संभागायुक्त ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण
ग्वालियर 16 जुलाई 2010/ संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह ने गुरुवार को संभाग के गुना जिले के भ्रमण दौरान राधौगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बालाभेंट, भुलाय, सकतपुर, सुन्दरखेड़ी एवं गोविन्दपुरा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण किया। श्री सिंह को ग्राम सुन्दरखेड़ी एवं गोविन्दपुरा में पशु चिकित्सक के नहीं आने एवं अधिक फीस वसूलने की शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राधौगढ़ को जांच के लिये निर्देशित किया। वहीं कृषि विभाग का अच्छा कार्य होने पर आर.ई.ओ. गोपालसिंह राजपूत की प्रशंसा की। श्री सिंह को ग्राम सकतपुर में आंगनवाड़ी में भोजन ठीक न मिलने की शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने स्व- सहायता समूह को बदलने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गोविन्दपुरा में भी समूह बदले जाने के लिए कहा। साथ ही ग्राम सकतपुर की लापरवाह शिक्षिका श्रीमती मीना पालिया को वहां से हटाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्राम गोविंदपुरा में रात्रि 9 बजे तक चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उन्होंने उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। संभागायुक्त श्री सिंह के निर्देश पर पी.एच.ई विभाग द्वारा ग्राम गोविंदपुरा में हेण्डपम्पों की जांच की गई। वहाँ 11 हैण्डपम्पों में से 9 हैण्डपम्प चालू पाये गए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, एस.डी.एम. राधौगढ़ श्री विशालसिंह चौहान, जनपद सी.ई.ओ. श्री जितेन्द्र सिंह धाकड़े, तहसीलदार राधोगढ़ श्री अरविन्द वाजपेयी सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें