गुरुवार, 24 मई 2007

मार्च 2008 तक के लिए बी.पी.एल. खाद्यान्न आवंटित

मार्च 2008 तक के लिए बी.पी.एल. खाद्यान्न आवंटित

ग्वालियर  23 मई, 2007

राज्य शासन द्वारा बी.पी.एल. उपभोक्ताओं को वितरण करने के लिए खाद्यान्न का जिलेवार संशोधित आवंटन जारी कर दिया गया है। यह आवंटन मई, 2007 से मई, 2008 तक के लिए जारी किया गया है। बी.पी.एल. परिवारों के लिए खाद्यान्न वितरण की मात्रा पूर्वानुसार 35 किलोग्राम प्रतिमाह रहेगी। उक्त सीमा के अनुसार हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है।

ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के  समस्त कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे खाद्यान्न का उठाव शीघ्र कर मांग के अनुसार उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी स्तर से कोई कमी नहीं की जा सकती है।

जिलेवार किए गए आवंटन में ग्वालियर जिले को 950 मेट्रिक टन, शिवपुरी को 1474 मेट्रिक टन, गुना को 1218 मेट्रिक टन, अशोकनगर को 1102 मेट्रिक टन तथा दतिया जिले को 510 मेट्रिक टन, गेहूं और चावल खाद्यान्न का आवंटन प्रदाय किया गया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: