बुधवार, 9 मई 2007

अब गन्ना परिवहन पर अतिरिक्त अनुदान मिलेगा

अब गन्ना परिवहन पर अतिरिक्त अनुदान मिलेगा

राज्य शासन का निर्णय

ग्वालियर 5 मई 2007

 

राज्य शासन ने डबरा क्षेत्र के गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेते हुये गन्ना परिवहन पर अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है । गन्ना परिवहन में कृषकों को होने वाली क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए 15 रूपये 25 पैसे प्रति क्विंटल की दर से अतिरिक्त परिवहन अनुदान देने का निर्णय लिया है । 

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले की डबरा शुगर मिल के क्षेत्र में अधिक गन्ना उत्पादन होने एवं डबरा शुगर मिल द्वारा पूर्व क्षमता के अनुरूप गन्ने की पेराई न करने के कारण इस क्षेत्र का गन्ना गुना जिले में स्थित सहकारी शक्कर कारखाना नारायणपुर भेजा जा रहा है । कृषकों द्वारा ले जाने की स्थिति में गन्ना परिवहन में होने वाली क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए उक्त अतिरिक्त परिवहन अनुदान देने का निर्णय लिया गया है । यह अतिरिक्त अनुदान 16 मार्च 07 द्वारा स्वीकृत परिवहन अनुदान 25 रूपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त होगा । जिसे मिलाकर अब गन्ना किसानों को कुल 40 रूपये 25 पैसे प्रति क्विंटन की दर से परिवहन अनुदान मिलेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: