शनिवार, 19 मई 2007

जल संरक्षण व संवर्ध्दन के लिए जिले के शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता की मुहिम जारी

जल संरक्षण व संवर्ध्दन के लिए जिले के शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता की मुहिम जारी

ग्वालियर 16 मई 2007

       सम्पूर्ण प्रदेश की भांति ग्वालियर जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी जल संरक्षण व संवर्ध्दन के लिए जन जागरूकता की मुहिम जारी है । प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जलाभिषेक अभियान के तहत जिले के शहरी अंचलों में जल संरक्षण में कारगर संरचनाओं के निर्माण के साथ खराब पड़े पेयजल स्त्रोतों को भी दुरूस्त किया जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवासतव ने इस अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस अभियान में जन- प्रतिनिधियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाये । साथ ही अशासकीय संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाये ।

गौरतलब है कि जल अभिषेक कार्यक्रम में नगरीय निकायों के द्वारा जल संरचनाओं के संधारण और उन्नयन के संबंध में विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही भू-जल स्तर में निरंतर हो रही गिरावट के मद्देनजर भू-जल स्तर बढ़ाने के लिये बरसात के पानी के संरक्षण और उसके भू-भरण की व्यवस्था के प्रति जनचेतना जागृत की जा रही है। शहरों में शुध्द पेयजल की आपूर्ति के लिये नगरीय और जल शोधन तथा जल आपूर्ति से संबंधित उपकरणों, मशीनों के रख-रखाव और जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने के बारे में भी सघन मुहिम जारी है। इससे शुध्द एवं निर्धारित गुणवत्ता के पेयजल की नगरीय क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: