गुरुवार, 24 मई 2007

स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए क्वालिटी मॉनीटर

स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए क्वालिटी मॉनीटर

ग्वालियर 23 मई, 2007

मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से क्वालिटी मॉनीटर की व्यवस्था करने जा रही है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं नर्सिंग प्रशिक्षण और शैक्षणिक संस्थाओं में सतत गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जायेगा। क्वालिटी मॉनीटर द्वारा प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े संस्थानों का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता सुधार हेतु उसकी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपी जायेगी।

क्वालिटी मॉनीटर हेतु राज्य शासन द्वारा विशेषज्ञों के चयन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। क्वालिटी मॉनीटर के लिये विशेषज्ञों के चयन हेतु निम्न श्रेणी के सेवानिवृत्त, शारीरिक रूप से पूर्णत: सक्षम व स्वस्थ, 65 वर्ष तक की आयु के अधिकारियों की सेवाएं ली जायेंगी। विशेषज्ञों की नियुक्ति में चिकित्सक, चिकित्सा शिक्षा, नर्सिंग प्रशिक्षण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग, प्रशासन से जुड़े रहे राजपत्रित अधिकारियों को प्राथमिकता मिलेगी। वे अपना बायोडाटा विभाग की वेबसाईट http://www.health.mp.gov.in से डाउनलोड कर अंकित कर सकेंगे व ऑन लाईन ई-मेल kumar saurabh.sun@gmail.com द्वारा अथवा डाक से संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चतुर्थ तल, सतपुड़ा भवन, भोपाल को 5 जून तक भेज सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: