गुरुवार, 10 मई 2007

ग्राम स्पर्श कार्यक्रम आज घाटीगांव के 71 ग्रामों में

ग्राम स्पर्श कार्यक्रम आज घाटीगांव के 71 ग्रामों में 

ग्वालियर 9 मई 2007

       ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन व अनुश्रवण और ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे '' ग्राम स्पर्श '' कार्यक्रम के तहत आज गुरूवार 10 मई को विकास खण्ड घाटीगांव के 71 ग्रामों में अधिकारीगण सम्पर्क के लिए पहुंचेंगे ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 10 मई को ग्राम स्पर्श कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड घाटीगांव के ग्राम गजीपुरा, नायकपुरा,बिलपुरा, पुरानी छावनी, जीगरौली, जेवरा, खेरिया कुलैथ, कुलैथ, कैथा, मेंहदपुर,महेश्वरा, बिठौली, रामपुरा, महाराजपुरा, छोंदा,नोनेरा, पुरासानी, तिलैथा, बरौआ पिछौर, पनिहार,हुकुमगढ़, रामपुर,जदीदराई, पावटा, मीचा, छिंकारी, प्रयागपुरा, पारी (परई), सिरसा, कैंट, खुदावली, रामपुर, छपरा, आंतरी, परा, तिलावली, खिटेरा, बेरजाकला, समेड़ी, डबका, चराई सिकरावली, पाटई, दामतोर खालसा, दामतौर माफी, सेकरा, बराहना, पटपरी, पूछरी, दुर्गसी, ताघई, समराई, कलावाह, उम्मेदगढ़, खमकुआ, ओवरा, रेहट (पी), चराईरेहट, केरोल, डांगकन्धार, जीवाजीपुर, चैत, पिपरोली, सालुपुरा, मालनपुर (घाटीगांव), कल्यानपुर, शंकरपुर, अजयपुर, चन्द्रोलखुर्द पार, कोटा, भयपुरा एवं करही (करई) में ग्राम स्पर्स  करेंगे ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: