मंगलवार, 29 मई 2007

जून माह में लगेंगे 43 नसबंदी शिविरú

जून माह में लगेंगे 43 नसबंदी शिविरú

प्रशान्‍त सिंह तोमर ब्‍यूरो चीफ

ग्वालियर 28 मई 2007

       परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसीक्रम में जून माह में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जून माह में 39 महिला एवं चार पुरूष कुल 43 नसबंदी शिविर लगायें जायेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में माह के प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । इस तरह कुल 9 नौ नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे । डबरा में 1,6,8,13, 15, 20, 22, 27 एवं 29 जून को महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में 8 जून को पुरूष नसबंदी (एन.एस.वी.) शिविर लगेगा ।

       सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में प्रति गुरूवार अर्थात 7, 14,21 एवं 28 जून को महिला नसबंदी शिविर लगायें जायेंगे । यहाँ 14 जून को पुरूष नसबंदी (एन.एस.बी.) शिविर लगेगा । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर में भी प्रत्येक गुरूवार अर्थात 7,14,21 एवं 28 जून को महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी में प्रति बुधवार अर्थात 6,13,20 एवं 27 जून को महिला नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में प्रत्येक सोमबार को अर्थात 4,11,18, एवं 25 जून को महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में प्रति शनिवार को अर्थात 2,9,16 , 23 एवं 30 जून को महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । बरई में 9 जून को पुरूष नसबंदी शिविर लगेगा । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में प्रति बुधवार एवं शनिवार को कुल नौ महिला नसबंदी शिविर लगायें जायेंगे । ये शिविर 1,6,8,13,15,20, 22 , 27 एवं 29 जून को महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । सिविल हास्पीटल मुरार में 8 जून को पुरूष नसबंदी (एन.एस.व्ही) शिविर लगेगा ।

       प्रत्येक शिविर के लिए प्रभारी अधिकारी एवं आपरेशन करने वाले चिकित्सकों की व्यवस्था कर दी गई है । जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को शिविरों के आयोजन का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: