17 मई को होगी लोक अदालत
ग्वालियर 15 मई 08 । शनिवार 17 मई 08 को स्थानीय न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश श्री एल.एच. थधानी के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का विशेष रूप से निराकरण होगा । साथ ही दीवानी, फौजदारी, मोटरयान दुर्घटना, विवाह संबंधी प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने पक्षकारों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक प्रकरणों का लोक अदालत में सुलह एवं समझौते से निराकरण करायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें