नसबंदी शिविरों का आयोजन
ग्वालियर 15 मई 08 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने जानकारी दी है कि जिले में एल.टी.टी. एवं एन.एस.वी.टी शिविरों का आयोजन कर महिला तथा पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किये जा रहे हैं । निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17, 24 तथा 31 मई को जिला चिकित्सालय मुरार तथा 24 एवं 31 मई को सिविल अस्पताल ग्वालियर में नसबंदी ऑपरेशन होंगे ।
डॉ. (श्रीमती) शिंगवेकर ने ग्रामीण क्षेत्र के शिविरों की जानकारी देते हुये बताया कि 21 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, भितरवार, मोहना तथा पारसेन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व 28 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलौआ, चिनौर, कुलैथ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें