शुक्रवार, 16 मई 2008

प्रदेशव्यापी बाल संजीवनी अभियान शुरू जिले में भी आयोजित हुये वजन मेले

प्रदेशव्यापी बाल संजीवनी अभियान शुरू जिले में भी आयोजित हुये वजन मेले

ग्वालियर 15 मई 08 । प्रदेशव्यापी बाल संजीवनी अभियान का बारहवां चरण आज से ग्वालियर जिले में भी शुरू हुआ । अभियान के तहत आज एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-एक के अंतर्गत खजांची बाबा की दरगाह स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र-एक व दो तथा उटारखाना व जीवाजीगंज के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पृथक-पृथक वजन मेले आयोजित किये गये । इसके अलावा जिले की अन्य बाल विकास परियोजनाओं में भी वजन मेले आयोजित किये गये । बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-एक के अंतर्गत आज वजन मेलों के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री रविन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती रेखा सेटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा, परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा साहनी, सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. सुजाता बापट व डॉ. ख्याति अग्रवाल, विभागीय अमला एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे ।

       यहां की बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल संजीवनी अभियान के तहत आयोजित उक्त वजन मेलों में जन्म से पांच वर्ष तक के करीबन 350 बच्चों को वजन लेकर उन्हें विटामिन '''' की खुराक पिलाई गई । इस अवसर पर बच्चों का टीकाकरण किया गया और आयरन फौलिक एसिड की टेबलेट भी दी गईं। अभियान की गतिविधियों के तहत 75 गर्भवती माताओं व 180 किशोरी बालिकाओं का वजन लेकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: