वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में उप संचालक की जांच के लिये कमेटी गठित
ग्वालियर 15 मई 08 । किसान कल्याण व कृषि विभाग के उपसंचालक द्वारा जिले में संचालित आत्मा परियोजना में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की जांच के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है । जांच समिति में जिला पंचायत के पी.एल. गोयल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के संभागीय लेखापाल श्री जी.सी. जैन, जनपद पंचायत मुरार के सहायक लेखाधिकारी श्री भदौरिया को रखा गया है ।
जांच समिति को जांच कर बिन्दुवार प्रतिवेदन 10 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें