जन साघारण के निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेंगी मतदाता सूची
ग्वालियर 15 मई 08 । ग्वालियर जिले के विकासखंड मुरार, घाटीगांव (बरई), डबरा एवं भितरवार के तहत त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2008 (पूर्वाध्द) की मतदाता सूचियां एक जनवरी 08 के संदर्भ में संशोधनों सहित मतदाता सूची तैयार कर निर्धारित प्रारूप परिशिष्ठ (18) पर 14 मई 08 को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है । जन साधारण के अवलोकनार्थ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तथा संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अर्थात तहसीलदार के कार्यालय में निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेंगी ।
विकासखंड मुरार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडौरी, बस्तरी, सोंसा, पदमपुरखेरिया व विकासखंड घाटीगांव (बरई) के अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव, मोहना, करही, सहसारी, तिघरा, गिरबई तथा विकासखंड डबरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजियावर, गिजोरा, मिलधन एवं विकासखंड भितरवार के तहत घरसौंदी, मलायक्षा, चीनोर, सहारन की निर्वाचक नामावलियों का अवलोकन किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें