शुक्रवार, 16 मई 2008

जयपुर काण्‍ड के बाद हाई अलर्ट : पेट्रोल पम्प व सिनेमा घर मालिक सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करें

जयपुर काण्‍ड के बाद हाई अलर्ट : पेट्रोल पम्प व सिनेमा घर मालिक सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करें

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दिये गये निर्देश

ग्वालियर 15 मई 08 । गत मंगलवार को जयपुर में हुई विस्फोट की घटनाओं को ध्यान में रखकर जिले में एहतियात के तौर पर सुरक्षा के सभी इंतजाम चाक चौबंद किये गये हैं । इस कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्हे.के. सूर्यवंशी ने पेट्रोल पम्प एवं सिनेमा घरों के मालिकों व संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये । बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश व सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेष सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है । लेकिन पेट्रोल पम्प व सिनेमा घर मालिक भी अपनी निजी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें और सभी आवश्यक सावधानियों को गंभीरता से अंजाम दें। पेट्रोल पम्प मालिकों से कहा गया है कि बिना नंबर वाले वाहनों को पेट्रोल न दें । जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल पम्प मालिकों की सुविधा के लिये अपनी ओर से भी इस आशय के आदेश जारी किये जा रहे हैं । पम्प मालिकों से कहा गया है कि वे खुले में पेट्रोल की बिक्री न करें अर्थात बिना वाहन के कोई पेट्रोल चाहता है तो उसे न दें ।

       पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के. सूर्यवंशी ने सिनेमा मालिकों से कहा कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को सिनेमा घर में प्रवेश दें । इसके लिये वे अपने स्तर से मेटल डिटेक्टर आदि का प्रबंध भी कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि यदि पिक्चर छोड़ कर बीच में ही कोई व्यक्ति जाना चाहता है तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करें और उसका नाम पता भी नोट करें । जिस सीट पर वह बैठा था उसके आसपास की बारीकी से जांच करें कि वहां कोई अवांक्षनीय वस्तु न रखी हो । फिल्म के दौरान गेट बंद रखे जायें । सिनेमा घर मालिकों से अग्निश्मन व्यवस्थायें चाक चौबंद रखने के लिये भी कहा गया ।

       पेट्रोल पम्प व टॉकीज मालिकों से कहा गया है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी सूचना पुलिस कण्ट्रोल रूम में दूरभाष क्रमांक 2445222 अथवा 2445333 पर अवश्य दें । सिनेमा मालिकों से कहा गया कि जन सामान्य को जागरूक करने के लिये फिल्मों के मध्यान्तर व बीच-बीच में विभिन्न सावधानियों संबंधी स्लाइड दिखायें । यह स्लाइड तैयार कराने के लिये सहायक आबकारी आयुक्त से कहा गया है । आंरभ में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश ने पेट्रोल पम्प व सिनेमा घर मालिकों को सुरक्षा संबंधी एहतियाती उपायों के संबंध में विस्तार से बताया ।

 

जनसामान्य से सावधानी बरतने की अपील

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जन सामानय से विस्फोट की घटनाओं से बचने के लिये सावधानी बरतने की अपील की है । उन्होंने जन सामान्य से कहा है कि उन्हें कहीं लावारिश वस्तु दिखाई दे तो उसे छेड़े नहीं अपितु इसकी सूचना पुलिस को दें। इसी प्रकार आस-पड़ोस में कोई संदिग्ध व्यक्ति अपनी गतिविधयां संचालित कर रहा तो उसकी भी सूचना पुलिस को अवश्य दें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: