एयर होस्टेस एवं फलाईट स्टीवर्ड के प्रशिक्षण हेतु 26 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
ग्वालियर 15 मई 08 । मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों को एयर होस्टेस एवं फलाईट स्टीवर्ड के प्रशिक्षण हेतु छात्रवृत्ति दिये जाने के संबंध में वर्ष 2008-09 में उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । इसके लिये उक्त वर्गों के उम्मीदवार 26 मई 08 तक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र फ्रेकफीन इन्स्टीटयूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग 11 (आर) रणथम्भोर कॉम्पलेक्स के सामने ज्योति सिनेमा के पास महाराणा प्रताप नगर जोन-2 भोपाल मध्यप्रदेश को भेज सकेंगे । इनके दूरभाष क्रमांक 0755-2760855, 3298659, 4285374 पर भी संपर्क किया जा सकता है । प्रशिक्षण फ्रेंकफीन प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें