7 गांवों में पेयजल परिवहन की अनुमति
ग्वालियर 15 मई 08 । जिले के ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु सूखा प्रभावित क्षेत्रों के सात ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा द्वारा प्रदाय की गई है। यह अनुमति संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यांत्रियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों के आधार पर दी गई है । जिसमें विकासखंड घाटीगांव (बरई) के ग्राम बिथारियों का पुरा, गोकुल पुरा (आदिवासी बस्ती) एवं गोकुलपुरा, विकासखंड भितरवार के ग्राम प्रेमपुर, रामचोरा, कुन्दरान का डेरा एवं बाग का डेरा और विकासखंड डबरा के ग्राम चक बघेलपुरा (मजराटोला) में पेयजल परिवहन की अनुमति के आदेश जारी किये गये हैं ।
श्री शर्मा ने जारी आदेश में उल्लेख किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल परिवहन हेतु ग्वालियर कलेक्टर द्वारा जारी वर्ष 2007-08 हेतु निर्धारित दरें ही लागू रहेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें