शनिवार, 17 मई 2008

आंधी से प्रभावित विद्युत व्यवस्था के विखंडित होने के बावजूद नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराया

आंधी से प्रभावित विद्युत व्यवस्था के विखंडित होने के बावजूद नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराया

ग्वालियर दिनांक 15 मई 2008- भीषण आंधी और तूफान से शहर की विद्युत व्यवस्था चौपट हो जाने के बावजूद आज आंग्रे के बाजार में नागरिकों को डेढ़ वर्ष बाद गोरखी टंकी का पानी पीने को मुहैया हुआ । दिनांक 14 मई 2008 को दोपहर 12 बजे आई तेज आंधी के कारण अधिकांश शहर की विद्युत व्यवस्था रात्रि 2 बजे तक अस्त-व्यस्त रही । परिणामस्वरूप नगर निगम की विभिन्न टंकियां पर्याप्त मात्रा में नहीं भर पाई । साथ ही निगम के हाईडेण्ट भी बिजली न होने के कारण प्रभावित हुये । इसके बावजूद नगर निगम के पी.एच.ई. अमले द्वारा आज सम्पूर्ण शहर में विद्युत व्यवस्था गडबडाने से पेयजल की आपूर्ति को निरंतर बनाये रखने के लिये विभिन्न स्थानों पर टैंकरो से पानी पहुंचाया ।

      आज प्रात: नगर निगम के जलप्रभारी दत्तात्रेय भालेराव, उपायुक्त अभय राजनगांवर, सहायक आयुक्त जयकिशन गौड़, पी.एच.ई. के अधिकारी अलबेल शर्मा, सहायकयंत्री श्रीवास्तव इत्यादि जल वितरण व्यवस्था देखने निकले। विद्युत व्यवस्था ठप हो जाने से आधी अधूरी भरी टंकियों से ही नागरिकोंं को जल सप्लाई प्रांरभ कराई गई।

      कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. श्री बाथम द्वारा जनसम्पर्क को बताया गया कि आज के नलकूप खनन का कार्य मेयर-इन-कांउसिल के नये संकल्प अनुसार तेजी से प्रांरभ कर दिया गया। पूर्व संकल्प में नलकूप खनन में केसिंग पाईप ठेकेदार द्वारा दिया जाता था अब नये संकल्प में केसिंग पाईप देने का कार्य नगर निगम कर रहा है । इस नये संकल्प अनुसार आज वार्ड क्र. 4 एवं 38 में चेतकपुरी क्षेत्र में नलकूप खनन कार्य प्रांरभ किया गया। उनके द्वारा आशा व्यक्त की गई कि ठेकेदारों द्वारा नये निर्णय अनुसार शीघ्रता से नलकूप खनन कार्य किया जा सकेगा ताकि नागरिकों को पानी सप्लाई की व्यवस्था में तेजी से सुधार हो सके ।      

 

कोई टिप्पणी नहीं: