विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 15 मई 2008- निगमायुक्त के निर्देशन में ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, कटोराताल रोड, मांडरे की माता का चौराहा, आमखो बस स्टेण्ड, के.आर.जी. कॉलेज चौराहा, कमलाराजा हास्पीटल, बाउण्ड्रीबॉल के सहारे, कम्पू रोड, कलेक्टे्रट रोड, नजरबाग मार्केट, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, पडाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, बहोड़ापुर, कोटेश्वर रोड, घासमण्डी रोड, किलागेट, लोहामण्डी, खेड़ापति रोड, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं समस्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया गया।
उपरोक्त मार्गों में लगी गन्ने की मशीनों एवं फुटपाथ पर तरबूज विक्रेताओं को तत्काल राजस्व कर संग्रहक से रसीद कटवाने के निर्देश दिये अन्यथा कार्यवाही की जावेगी । झांसी रोड खिड़क से आवारा पशु 12 पकड़वाकर ट्रोला में गऊशाला लाल टिपारा भिजवायी गई ।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी द्वय दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर मय दल बल सहित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें